शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर वर्ष मेले, वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा।
जलालपुर, अंबेडकर नगर। आजकल के युवा जहा वेलेंटाइन डे जैसे पाश्चात्य त्यौहारों के पीछे खींचते जा रहे हैं वही नरेंद्र देव स्पोर्ट फाउंडेशन के युवा सदस्य पुलवामा शहीदों की याद में स्वैक्षिक रक्तदान शिविर आयोजित कर युवाओं को उत्कृष्ट संदेश प्रेषित कर रहे है। विदित हो कि 14/02/2024 को पुलवामा शहीदों की याद में तथा बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर नरेंद्र देव स्पोर्ट्स क्लब फाउंडेशन के द्वारा मंगलम मैरिज हॉल जलालपुर अंबेडकरनगर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
रक्तदान शिविर में रक्तदानियो को प्रमाणपत्र प्रदान कर रक्तदानियों का हौसला बढ़ाया गया, स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 22 रक्तवीरों ने पंजीकरण कराया जिसमे से स्वस्थ पाए गए 16 रक्तवीरों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर संस्था के सचिव राजेंद्र गोंड ने बताया कि रक्तदान कराने का उद्देश्य युवाओं को जोड़कर किसी की जिंदगी बचाना है,संस्था के तरफ से जीवनप्रकाश तिवारी, सुलभ वर्मा,आदि लोग उपस्थित रहें ।रक्तकोष विभाग के तरफ से डॉ सिद्धांत त्रिपाठी, पीआरओ बिंदेश्वरी प्रसाद,काउंसलर दीपक नाग, लैब टेक्नीशियन राजकुमार,सत्यम मिश्रा, रामनिवास,आंचल विश्वकर्मा, आरुषि,अमन शुक्ला,रमेश,शिव बहादुर आदि रहे।
*रक्तदानी निम्न है,*
*शैलेंद्र वर्मा 26वीं बार, फिरोज अहमद 10वीं बार, ब्रह्मप्रकाश तिवारी 5वीं बार, राजेंद्र प्रसाद गोंड 5वीं बार, पवन कुमार5वीं बार, मोहम्मद काशिफ, तनवीर अहमद, संतोष कुमार,विवेक मौर्य, फूलचंद्र जायसवाल, मोहम्मद आदिल,धर्मवीर भारतीय,अंकित कुमार, रोहित कुमार, हेना कौसर,मोहम्मद मोहसिन,आदि रहे*
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know