औरैया // आरटीई के तहत निजी स्कूलों में गरीब बच्चों के दाखिले के लिए अधिक से अधिक आवेदन कराने के लिए प्रत्येक ब्लॉक में नोडल अधिकारी बनाए जाएंगे। नोडल अधिकारी ऑनलाइन आवेदन से लेकर निजी स्कूल में प्रवेश कराने तक की जिम्मेदारी उठाएंगे जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, खंड विकास अधिकारी और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में हेल्प डेस्क बनाई जाएगी। पहले चरण में अब तक 100 ऑनलाइन आवेदन आ चुके हैं। शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत निजी स्कूलों में गरीब बच्चोंं को दाखिले के लिए अधिक से अधिक आवेदन कराने के लिए विभागीय कवायद तेज हो गई है,ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया चार चरणों में सात जुलाई तक चलेगी आरटीई के तहत निजी विद्यालयों के 25 प्रतिशत सीटों पर निर्बल आय वर्ग के बच्चों को प्रवेश दिया जाता है। ऐसे में 480 निजी विद्यालयों में आरटीई के तहत गरीब एवं कमजोर आय वर्ग के बच्चों को प्रवेश दिया जाना है इसके लिए सरकार निशुल्क पढ़ाई के साथ ही पांच हजार रुपये ड्रेस और बैग के लिए मदद करती है 20 जनवरी से पहले चरण के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया चल रही है ब्लॉक संसाधन केंद्रों, खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में एक कंप्यूटर ऑपरेटर की भी तैनाती होगी जो बच्चों के अभिलेखों को पोर्टल पर अपलोड करने में अभिभावकों का सहयोग करेंगे होर्डिंग लगाकर, पंप्लेट्स बांटकर और प्रचार वाहन के माध्यम से अभिभावकों को जानकारी दी जाएगी विभाग की तरफ से आरटीई के तहत कक्षा एक, प्री-प्राइमरी क्लास में प्रवेश के लिए अधिक से अधिक आवेदन कराने पर जोर दिया जा रहा है गत वर्ष शैक्षिक सत्र में आरटीई के तहत 150 गरीब बच्चों का दाखिला दिया गया था।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने