राजकुमार गुप्ता
मथुरा। दिनांक 13 फ़रवरी उत्तर प्रदेश पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु  चिकित्सा विज्ञान  विश्वविद्यालय  एवं गो अनुसंधान संस्थान, मथुरा, उत्तर प्रदेश में दीक्षोत्सव माह के उपलक्ष्य में भेषज्य एवं विष विज्ञान विभाग द्वारा 'रिवर्स फार्मकॉलॉजी विषय' पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अनिल कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में एक दिवसीय ब्रेनस्टोर्मिंग कार्यक्रम का  आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता, पशु चिकित्सा संकाय के अधिष्ठाता प्रोफेसर विकास पाठक द्वारा की गई | अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में, प्रोफेसर पाठक ने विभिन्न औषधिय पौधों की गुणवत्ता तथा उनके उपयोग पर चर्चा की। कार्यक्रम के समन्वयक, विश्वविद्यालय के निदेशक शोध, प्रोफेसर विनोद कुमार ने आगंतुकों का स्वागत करते हुए, औषधीय पौधों के गुणो के बारे में चर्चा की। इस कार्यक्रम में देश के उच्च अनुसंधान संस्थान जैसे केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान, लखनऊ; केंद्रीय औषधीय एवं सगंध पौधा अनुसंधान संस्थान, लखनऊ; केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान, मखदूम, मथुरा तथा  पशु चिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय, मथुरा के वैज्ञानिकों तथा संकाय सदस्यों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के आयोजक सचिव, प्रोफेसर अतुल प्रकाश  ने बताया कि रेवर्से फार्मकॉलॉजी द्वारा किस तरीक़े से शीघ्र अतिशीघ्र ही औषधियों को  जनमानस के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है । कार्यक्रम में  वक्ताओं द्वारा विभिन्न विषयों तथा आयामो पर अपने सुझाव एवं व्याख्यान प्रस्तुत किए गए । कार्यक्रम में तीन बाह्य वक्ता भी उपस्थित रहे।  कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की अधिष्ठाता, स्नातकोत्तर प्रोफेसर अर्चना पाठक सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष एवं प्रभारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने