राजकुमार गुप्ता 
| विकास क्षेत्र म्याऊं में संचालित निपुण भारत मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत चार दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण के अंतिम बैच के अंतिम दिवस का समापन  खंड शिक्षा अधिकारी  म्याऊँ  लक्ष्मी नारायण की उपस्थिति में किया गया। 
विकास क्षेत्र पर  निपुण भारत मिशन के अंतर्गत चार दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण के प्रथम दो दिवस में  भाषा को छात्रों को किस प्रकार से पढाना है शिक्षक संदर्शिका का उपयोग करना ,विभिन्न प्रिंट रिच  सामग्री का कक्षा शिक्षण में प्रयोग करना ,NCF -2022 ,बहुकक्षीय शिक्षण,साप्ताहिक शिक्षण योजना आदि बिंदुओं पर  चर्चा की गई । इसके बाद अगले दो दिन गणित शिक्षण के अंतर्गत शिक्षण संदर्शिका का उपयोग, गणित किट का उपयोग, गणित कार्ड बोर्ड का उपयोग ,आकलन एवम  उपचारात्मक शिक्षण , स्वयं निर्मित सहायक सामग्री आदि बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा कराई गई ।
प्रशिक्षण के अंतिम दिवस में आदरणीय खंड शिक्षा अधिकारी म्याऊँ  द्वारा कहा गया कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से जो नवाचार सीखा है  उससे अपने- अपने विद्यालयों के छात्रों को लाभान्वित करें और अपने विद्यालय को निपुण बनाने में  इस प्रशिक्षण का उपयोग करें। 
इस प्रशिक्षण के प्रशिक्षक एआरपी  वीरपाल सिंह , एआरपी नरेश कुमार अग्रवाल ,एआरपी भानुप्रताप तिवारी, एआरपी अमरचंद गौड एवं केआरपी श्रीमती कमलेश रहे। प्रशिक्षण में अतीक उर रहमान, रूमा रानी ,राघवेंद्र सिंह, राहुल, तबस्सुम, शाहीन अख्तर सोनतारा ,मनोज कुमार, अंशुल कुमार, मुनीश कुमार, नीनम यादव आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने