राजकुमार गुप्ता
मथुरा।बलदेव,मडौरा ग्राम पंचायत में आजादी के 76 सालों बाद भी बेटियों को एक सरकारी जूनियर हाईस्कूल तक नहीं नहीं मिल सका है। इसलिए ग्राम प्रधान भूरी देवी सहित गांव की महिलाओं व बेटियों ने पंचायत घर पर बैठक कर घोषणा की है कि वह किसी भी राजनीतिक दल के नेता को गांव में घुसने नहीं देंगी। उन्होंने गांव में चुनाव के समय पोलिंग बूथ भी न बनने देने का एलान किया है। ग्राम प्रधान ने कहा है कि कन्याओं को गांव से 5 किलो मीटर दूर खेतों की पगडंडियों से भूड़ा गांव में पढ़ने के लिए जाना पड़ता है। ग्राम प्रधान श्रीमती भूरी देवी द्वारा गांव में सरकारी माध्यमिक विद्यालय नहीं होने के कारण गांव की ग्राम सभा सदस्य श्रीमती रिंकेश देवी व लक्ष्मी देवी सीमा देवी आदि दर्जनों महिलाओं के साथ घर घर जाकर सर्वे किया जिसमें 135 ऐसी बेटियां हैं जो कक्षा 5 वी के बाद गांव में सरकारी विद्यालय नहीं होने के कारण विध्यालय नहीं जा सकी हैं। व करीब 60 बच्चे ऐसे जो आज तक विध्यालय गए ही नहीं है। ग्राम प्रधान द्वारा इसकी शिकायत मुखमंत्री  पोर्टल भी दर्ज कराई हैं। अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। बतौर ग्राम प्रधान उन्होंने जिलाधिकारी मथुरा को लिखित प्रार्थना पत्र दिया है। ग्राम प्रधान भूरी देवी ने कहा कि आज कल बेटियां जहां घर में सुरक्षित नहीं हैं, दूसरी ओर गांव की बेटियों को शिक्षा के लिए खड़ी फसलों से होकर गांव से 5 किमी दूर स्थित गांव भूडा पढ़ने जाना पड़ता है । जिससे भविष्य में कभी बेटियों के साथ कोई भी हादसा हो सकता है। एक तरफ़ सरकार विकसित भारत की बात कर रही है वहीं एक छोटे से गांव में करीब 200 बच्चे अशिक्षित रह जाएं तो क्या विकसित भारत होगा। प्रधान ने कहा कि गांव सरकारी नौकरी औसत 1% भी नहीं है। गांव के लोग अधिकतर मजदूर हैं। गांव के लोग जब अपनी बेटियों के लिए रिश्ता देखने जाते हैं तो जब उनसे पूछा जाता है कि आपकी बेटी कितनी पढ़ीहै तो बेटी के पिता की नजर नीचे झुक जाती है। आजाद भारत में कक्षा 8 तक निशुल्क शिक्षा प्राप्त करना हर बच्चे का मौलिक अधिकार है। जब नजदीक विध्यालय ही नहीं है। तो मौलिक अधिकार कहा रह जाते हैं । गांव की  महिलाओं व बेटियों ने पंचायत घर पर बैठक कर  निर्णय लिया कि आगामी चुनाव में जब तक विध्यालय निर्माण नहीं होगा तब तक गांव में किसी भी राजनीतक दल के किसी भी प्रत्याशी को गांव घुसने नहीं दिया जाएगा। भाकियू चढूनी के मंडल अध्यक्ष आगरा मंडल रामवीर सिंह तोमर, कार्यवाहक जिला अध्यक्ष डा सतीश चन्द्र, अमर सिंह छौंकर , प्रेम सिंह सिकरवार ने बलदेव में लड़कियों के लिए मढ़ौरा में जूनियर हाईस्कूल की मांग करते हुए कहा है कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा तभी साकार होगा जब सरकार बेटियों के लिए गांव में शिक्षा का मंदिर उपलब्ध कराए। उन्होंने कहा इसके लिए जि़म्मेदार लोगों से जवाब मागने का समय आ गया है। भाकियू चढूनी ने घोषणा की है कि वह बेटियों के भविष्य के लिए जल्द ही एबीएसए कार्यालय बलदेव पर आंदोलन करेगा। कु राखी, कु शिखा, कु बीनू,
रानी देवी, श्रीमती रिंकेश देवी, सोनू शर्मा, मुनेश पंडित,करण सिंह छौंकर,रमाकांत शर्मा, राजवीर सिंह फौजदार, विज्जो फौजदार, रज्जन फौजदार,लालसिंह फौजदार आदि ने बेटियों के लिए गांव में मिडल स्कूल की मांग की है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने