पिहानी कोतवाल धर्मराज सिद्धार्थ ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई निरंतर जारी रखें। इसमें किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं थाने पर आने वाले पीड़ितों की समस्याओं का निस्तारण ईमानदारीपूर्वक करें। जिससे जनता में पुलिस की छवि बेहतर हो सके। कोतवाल धर्मराज सिद्धार्थ ने कोतवाली पिहानी में आयोजित अपराध समीक्षा बैठक में बोल रहे थे।

कोतवाल ने आपराधिक घटनाओं का खुलासा करने में लापरवाही बरतने वाले  उपनिरीक्षको व सिपाहकी जमकर क्लास लगाई। कहा की लापरवाही किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने  आगामी पर्व को लेकर सतर्क रहने का निर्देश दिया। कहा कि त्योहारों में आपसी भाईचारा बना रहे इसके लिए सार्थक प्रयास किए जाए। किसी तरह की दिक्कत हो तो सीधे  हमें अवगत कराएं। कहा कि थाना क्षेत्रों में छोटी-छोटी घटनाओं को भी गंभीरता से लिया जाए। कभी-कभी छोटी घटनाएं भी बड़ा रूप ले लेती हैं। उन्होंने अपराधी किस्म के लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई के निर्देश दिए। कहा कि बीट के सिपाही गांवों में जाकर लोगों के बीच बैठे। इससे गांव के माहौल और बाहर से आने वाले अपराधियों के बारे में जानकारी मिलती है । पिहानी की सीमा से सटे थाने उधर की गतिविधियों पर पैनी नजर रखे। शराब व पशु तस्करी पर पूरी तरह से रोक लगाने के निर्देश दिए। इस मौके पर कस्बा चौकी प्रभारी रजनीश त्रिपाठी, उपनिरीक्षक मेराज, उपनिरीक्षक अरविंद यादव,नितिन तोमर ,मनुज चौहान, ओम वीर ,पवन सिंह , राजेन्द्र यादव ,अभिषेक त्यागी, संजय सिंह, सुनील त्रिपाठी, रिंकू,राज कपूर , सुशील त्रिपाठी ,संजय सिंह, समेत कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने