आज दिनांक १६ जनवरी को जिला मुख्यालय सरपताहा भदोही में सयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर सैकड़ो किसानो ने धरना प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन दिया जिसमे फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य की घोषणा और फसल खरीद की गारंटी, संशोधित बिजली विधेयक रद्द करने ३०० यूनिट बिजली फ्री करने, लग रहे स्मार्ट मीटर को बंद करने, मनरेगा मजदूरों को ४०० रुपया प्रतिदिन के हिसाब से२०० दिन काम देने,सभी किसानों का ऋण माफ करने, आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज मुकादकमा निरस्त करने , जंगली जानवरों व छुट्टा पशुओं से फसलों की सुरक्षा करने व भदोही जिले के ग्रामीण सड़को की मरम्मत कराया जाने, की मांग प्रमुखता से किया  

प्रदर्शन करने वाले प्रमुख रूप से पंधारी यादव, रमापति यादव,अशोक, सालिक राम, राजेंद्र पाल, इंद्रदेव, राजा राम व बड़ी संख्या में महिलाएं व गणमान्य उपस्थित थे

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने