जौनपुर। मुठभेड़ में 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश घायल


कट्टा कारतूस और बुलेट बाइक बरामद

जौनपुर। पुलिस और बदमाशो के बीच मुठभेड़ का क्रम जारी है। इसी कड़ी में बीती रात जलालपुर थाने की पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में आरोपी पुलिस की गोली से घायल हो गया है। उसके कब्जे से एक तमंचा .315 बोर, एक खोखा, दो जिंदा कारतूस, दो मोबाईल व एक बुलेट मोटरसाइकिल बरामद हुआ है।
                   
जलालपुर की पुलिस टीम द्वारा लूटेरा व गैगेस्टर एक्ट का 25 हजार रूपये का इनामिंया अभियुक्त दिनेश कुमार सोनकर पुत्र छोटेलाल सोनकर निवासी मझगंवाकला थाना जलालपुर, जौनपुर पुलिस मुठभेंड में गिरफ्तार किया गया। मंगलवार की रात करीब 22.00 बजे थाना जलालपुर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि शातिर लूटेरा व गैगेस्टर एक्ट का वांछित अभियुक्त वाराणसी की तरफ से असबरनपुर पुलिया अण्डरपास से मकरा बाजार, त्रिलोचन होते हुए अपने घर जायेगा। मुखबिर की सूचना पर जलालपुर पुलिस टीम द्वारा असबरनपुर पुलिया अण्डरपास के पास घेराबन्दी कर संदिग्ध वाहनो व व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही थी कि थोडी देर बाद वाराणसी की तरफ से हाइवे सड़क मार्ग से असबरनपुर पुलिया अण्डरपास की तरफ एक वाहन की हेट लाइट की रोशनी दिखाई पड़ी की नजदीक आने पर रुकने का इशारा किया गया तो मोटर साइकिल बुलेट चालक न रोकते हुए जौनपुर की तरफ भागने लगा। कि पुलिस पार्टी द्वारा घेराबन्दी की गयी तो बुलेट मोटर साइकिल सवार अपने को घिरता देख जान से मारने की नियत से भागने के दौरान अपने असलहे से फायर किया। की पुलिस पार्टी द्वारा जिसके बचाव में थाना प्रभारी जलालपुर व चौकी प्रभारी पराऊगंज द्वारा आत्मसुरक्षार्थ अपने- अपने सरकारी पिस्टल से जवाबी फायरिंग की गयी। जिससे भाग रहे बदमाश के दायें पैर में गोली लगने से घायल होकर गिर पड़ा। घायल बदमाश को इलाज हेतु सीएचसी रेहटी लाया गया। जहां से सदर अस्पताल जौनपुर रेफर किया गया। अभियुक्त क कब्जे से कब्जे से 01 तमंचा .315 बोर, एक खोखा, दो जिंदा कारतूस, दो मोबाईल व एक बुलेट मोटरसाइकिल बरामद किया गया। उक्त घटनाक्रम में सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। 

गिरफ्तार अभियुक्त-
1. दिनेश कुमार सोनकर पुत्र छोटेलाल सोनकर नि0 मझगंवाकला थाना जलालपुर, जौनपुर उम्र 26 वर्ष
बरामदगी का विवारण-
1- एक तमंचा 315 बोर
2- दो जिन्दा व एक खोखा कारतूस 315 बोर
3- दो मोबाइल
4- एक बुलेट मोटरसाइकिल
आपराधिक इतिहास- अभियुक्त दिनेश कुमार सोनकर
1- मु0अ0सं0- 80/22 धारा 392/411 भादवि थाना जलालपुर जौनपुर 
2- मु0अ0सं0- 99/17 धारा 457/380/411 भादवि थाना शिवपुर, वाराणसी।
3- मु0अ0सं0- 185/17 धारा 380/411/413 भादवि थाना फुलपुर, वाराणसी
4- मु0अ0सं0- 186/17 धारा 380/411 भादवि थाना फुलपुर, वाराणसी 
5- मु0अ0सं0- 95/19 धारा 8/20 NDPS ACT थाना जलालपुर, जौनपुर 
6- मु0अ0सं0- 96/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना जलालपुर, जौनपुर  
7- मु0अ0सं0- 47/22 धारा 323/504/506/392/341/411 भादवि थाना जलालपुर, जौनपुर। 
8- मु0अ0सं0- 99/22 धारा 392/411 भादवि थाना अलीनगर, चन्दौली 
9- मु0अ0सं0- 110/22 धारा 307 भादवि थाना अलीनगर, चन्दौली 
10- मु0अ0सं0- 111/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना अलीनगर, चन्दौली 
11- मु0अ0सं0- 66/22 धारा 392/411 भादवि थाना मिर्जामुराद, वाराणसी 
12- मु0अ0सं0- 01/24 धारा 3(1)उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट थाना जलालपुर, जौनपुर 
13- मु0अ0सं0- 31/24 धारा 307 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना जलालपुर, जौनपुर।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने