तीन दिवसीय प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी प्रतियोगिता हेतु प्राप्त प्रविष्टियों का जजिंग कार्य सम्पन्न


16 फरवरी को राजभवन प्रांगण में विभिन्न वर्गों के फल, शाकभाजी एवं पुष्प तथा फोटोग्राफी प्रतियोगिता का होगा आयोजन 


प्रतियोगिता में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले  प्रतिभागियों को किया जायेगा पुरस्कृत


प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य नवाचार से परिचित कराना है 

- निदेशक उद्यान अतुल कुमार सिंह



11 फरवरी 2024 लखनऊ। 



राजभवन प्रांगण, लखनऊ में आयोजित होने वाली तीन दिवसीय प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी-2024 के अंतर्गत जनपद लखनऊ के विभिन्न वर्गों के उद्यानों व गृहवाटिकाओं की कुल 217 प्रविष्टियाँ प्राप्त हुई। इनकी जजिंग औद्यानिकी से जुड़े भारत सरकार के संस्थानों तथा प्रदेश सरकार के उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग में कार्यरत एवं सेवानिवृत्त विषय विशेषज्ञों के गठित निर्णायक मण्डलों द्वारा  की गई। विभिन्न वर्गों की प्रतियोगिताओं का परिणाम 19 फरवरी, 2024 को घोषित किया जायेगा एवं विजेताओं को उसी दिन अपरान्ह 03:00 बजे पुरस्कृत किया जायेगा।


निदेशक उद्यान श्री अतुल कुमार सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 16 फरवरी, 2024 को राजभवन प्रांगण, लखनऊ में गमलों में लगी शाकभाजी, शोभाकार पत्ती व फूल वाले पौधों तथा फल, शाकभाजी, पान, शहद, मशरूम आदि तथा फल संरक्षित पदार्थों, कटे हुए फूल, रंगोली, वर्टिकल गार्डन, कलात्मक पुष्प सज्जा तथा फोटोग्राफी आदि वर्गों की प्रतियोगिता होगी तथा उसी दिन मध्यान्ह में जजिंग का कार्य भी होगा। गत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी सर्वाधिक अंक विजेता प्रतिभागी को व्यक्तिगत वर्ग के लिए तीन स्तर तक क्रमशः धनराशि  51 हजार रुपए, 31 हजार रुपए एवं 11 हजार रुपए तथा प्रदर्शनी का सर्वोत्तम प्रदर्श विजेता का पुरस्कार 11 हजार रुपये निर्धारित है। यह प्रदर्शनी प्रदेश की सबसे बड़ी फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी है। उन्होंने बताया कि  इस प्रदर्शनी का उद्घाटन मा० मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश सरकार के कर कमलों द्वारा 17 फरवरी, 2024 को प्रातः 11:00 बजे राजभवन प्रांगण, लखनऊ में किया जाना प्रस्तावित है। तत्पश्चात् प्रदर्शनी आम जनता के लिए खोल दी जायेगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने