राजकुमार गुप्ता 
वृन्दावन।छटीकरा-राधाकुंड रोड़ स्थित ग्राम बाटी (बहुलावन) क्षेत्र के श्रीव्यास तपोवन श्रीराम गौसेवा कुंज में अखिल भारतीय श्रीराम मित्र मंडल के तत्वावधान में नव दिवसीय 108 कुण्डीय श्रीराम महायज्ञ 14 से 22 फरवरी 2024 पर्यन्त अत्यंत श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ आयोजित किया गया है।
जानकारी देते हुए समन्वयक डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने बताया है कि बांके बिहारी कॉलोनी स्थित श्रीराम मंदिर के महन्त आचार्य रामदेव चतुर्वेदी महाराज के पावन सानिध्य में आयोजित होने वाले इस नवकुंडीय श्रीराम महायज्ञ का शुभारंभ 14 फरवरी को प्रातः 10 बजे से बहुला बिहारी कुंड से कार्यक्रम स्थल तक निकलने वाली भव्य कलश यात्रा के साथ होगा।जिसमें पीत वस्त्र पहने 251 माताएं सिर पर मंगल कलश धारण किए हुए शोभायात्रा के साथ चलेंगी।इसके अलावा प्रमुख संत व विद्वान भी इसमें शामिल होंगे।तत्पश्चात मध्याह्न 2 से अपराह्न 4:30 बजे तक संत-विद्वानों के आशीर्वचन (प्रतिदिन) होंगे। सायं 5 से 7:30 बजे से श्री आदर्श रामलीला मंडल(मथुरा) के द्वारा  स्वामी मयंक देव चतुर्वेदी व सूरज देव चतुर्वेदी के निर्देशन में पंच दिवसीय रासलीला व रामलीला का मंचन किया जायेगा।
डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने बताया कि 19 फरवरी को सायं 5 से 7:30 बजे तक राष्ट्रपति पुरुस्कार प्राप्त डॉ. राधेश्याम मिश्रा के संयोजन में कवि सम्मेलन आयोजित होगा। 20 फरवरी को सायं 5 से 7: 30 बजे तक मानस कीर आचार्य लवदेव चतुर्वेदी व मानस चंचरीक आचार्य कुशदेव चतुर्वेदी के निर्देशन में श्रीहनुमानजी महाराज की चौकी एवं संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा।
22 फरवरी को मध्याह्न 1 बजे श्रीगोपाल वैष्णव पीठ(गोपाल मंदिर, मथुरा) के अध्यक्ष आचार्य कुंज किशोर चतुर्वेदी के आचार्यत्व में 108 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ की पूर्णाहूति होगी।तत्पश्चात संत, ब्रजवासी वैष्णव सेवा एवं वृहद भंडारा आदि के कार्यक्रम संपन्न होंगे।इसके अलावा सायं 5 से 7:30 बजे तक श्रीसीतारामजी का बसंतोत्सव व फूलों के  द्वारा ब्रज की प्रसिद्ध होली का अत्यंत नयनाभिराम व चित्ताकर्षक मंचन किया जायेगा।
महोत्सव के  व्यवस्थापक आचार्य लवदेव चतुर्वेदी व आचार्य कुशदेव चतुर्वेदी ने सभी भक्तों-श्रृद्धालुओं से इस महोत्सव में शामिल होने का आग्रह किया है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने