जौनपुर। निशुल्क पाठशाला बच्चों ने समाज में फैली कुरीतियों को लेकर दिया संदेश 

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और महत्वपूर्ण विषयों पर डाला प्रकाश

मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। मोहल्ला गुड़हाई स्थित पाठशाला में रविवार को आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर भावपूर्ण नाटक का मंचन कर लोगों को दिया संदेश, किया जागरूक। अतिथियों सहित मौजूद लोगों ने सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। 

बताते चलें कि मुंगराबादशाहपुर नगर के मोहल्ला गुड़हाई मलिया का गोडा मां काली चौरा माता मंदिर प्रांगण में पत्रकार सूरज विश्वकर्मा द्वारा संचालित निशुल्क पाठशाला में गणतंत्र दिवस उपरांत देशभक्ति कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें छात्र छात्राओं अनन्या गुप्ता, स्वाति चौरसिया, अक्षत गुप्ता, सुमित गुप्ता, शिवा यादव, कार्तिक चौरसिया, स्नेहा चौरसिया, खुशी गौतम, अनामिका सरोज, तान्या मौर्या, परी केसरवानी, साची केसरवानी ने समाज में फैली कुरीतियों जैसे बाल विवाह शिक्षा व्यवसाय नहीं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और कन्या भ्रूण हत्या कानून अपराध है जैसे विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर भावपूर्ण नाटक का मंचन कर लोगों को जागरुक करते हुए महत्वपूर्ण संदेश दिया। 

इससे पूर्व मुख्य अतिथियों विहिप जिला सत्संग प्रमुख राजीव कुमार गुप्ता (दाल मील), भाजपा महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष नीलम गुप्ता, सुरेंद्र कुमार गुप्ता बच्चा वरिष्ठ भाजपा नेता, आशुतोष त्रिपाठी समृद्धि ग्रुप ऑफ एजुकेशन डायरेक्टर सहित मौजूद लोगों के साथ पाठशाला परिवार ने माता सरस्वती, भरता माता और वीर सपूतों वीरांगनाओं के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनको याद किया। उसके उपरांत राष्ट्रगान एवं सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। 

राजीव गुप्ता ने कहा कि आजादी के महानायकों व संविधान निर्माताओं के प्रति सम्मान और आभार व्यक्त करते हुए उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि। नीलम गुप्ता ने कहा कि संविधान निर्माता बीआर आंबेडकर के प्रति देश कृतज्ञ है और वीर शहीदों को कोटि कोटि नमन करती हूं। अतिथियों ने बच्चों के कार्यक्रम की खूब सराहना करते हुए उन्हें अपना आशीर्वाद दिया। अंत में पाठशाला संचालक पत्रकार सूरज विश्वकर्मा ने सभी के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि वीर सपूतों ने जिस उद्देश्य से अपना सर्वस्व देश पर न्यौछावर किया है उसी उद्देश्य को लेकर एक छोटा सा प्रयास यह निशुल्क पाठशाला है और यह सब आपके प्यार स्नेह एवं आशिर्वाद बिना संभव नहीं है। 

कार्यक्रम में राहुल गुप्ता, रामकृष्णा साहू,पप्पू गुप्ता, शिवप्रसाद गुप्ता बबलू, बबलू सोनी, शनि गुप्ता, सागर भारतीय, बजरंग गुप्ता, शिवप्रसाद गुप्ता विश्वनाथ रेस्टोरेंट,राकेश माली, बाबा माली जितेंद्र गुप्ता, जोधा सहित मां काली चौरा माता मंदिर परिवार ने विशेष सहयोग किया। इस अवसर पर अध्यापिक पिंकी गुप्ता, प्रीति गुप्ता, शिल्पी पुष्पाकार सहित बच्चों के माता पिता और नगरवासी मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने