उतरौला बलरामपुर उतरौला इंडियन गैस एजेंसी पर कैशियर के साथ हुई लूट की घटना से संबंधित व 25000 रूपए का इनामी वांछित अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार करने में अपनी सफलता हासिल की। मिली जानकारी के अनुसार 22 दिसंबर 23 की शाम को श्री बालाजी गैस एजेंसी निकट ग्राम सेखुइया क़स्बा उतरौला के कैशियर के साथ मोटर साइकिल पर सवार बदमाशों ने उसका कैश  बैग लेकर लूट कर फरार हो गए थे।
 इसके संबंध में थाना कोतवाली उतरौला पर मुकदमा अपराध संख्या 369/  2023 धारा 392 भारतीय दंड वि० पंजीकृत किया गया था। उक्त सनसनीखेद लूट की घटना घटित होते ही घटनास्थल पर तत्काल पुलिस अधीक्षक केशव कुमार द्वारा निरीक्षण किया गया था, उक्त घटना के शीघ्र अनावरण हेतु सख्त निर्देश दिए गए थे। उक्त निर्देश के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकार उतरौला श्रीमती ज्योति श्री के कुशल पर्यवेक्षण में 13/01/24 को  थाना कोतवाली उतरौला के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार दुबे ने मय पुलिस टीम  द्वारा पिपरा घाट पुल पर निकट ग्राम कटरा में वहां व संदिग्ध की चेकिंग के दौरान मुकदमा उपरोक्त में वांछित 25000 रुपये का घोषित इनामिया अभियुक्त रूपम ओझा पुत्र अश्वनी कुमार ओझा निवासी ग्राम सिसवा सेमरहना गनेशपुर था ना पचपेड़वा जनपद  बलरामपुर आयु लगभग 24 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त से पूछताछ करने के दौरान उसने स्वीकार किया कि उक्त गैस एजेंसी पर पूर्व में चालक रहा है बृजेश पांडे जो उक्त एजेंसी की समस्त गतिविधियों को जानता था उसने अपने भाई सत्येंद्र कुमार व  अन्य सहअभियुकतो के साथ मिलकर कैशियर से लूट का षड्यंत्र करके अपने साथियों के साथ लूट की घटना का अंजाम दिया।
 इनामिया वांछित अभियुक्त रूपम ओझा को प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार दुबे, उपनिरीक्षक किसलय मिश्रा, उपनिरीक्षक मनीष कुमार मिश्रा,हेड का० कृष्ण कान्त पटेल,का० उपेन्द्र सिंह, का०विशाल द्विवेदी का०लकी यादव सहित पुलिस टीम ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर मुकदमा अपराध संख्या 369/2023 धारा 392/411/ 120 बी भारतीय दंड वि० के अंतर्गत माननीय न्यायालय पर रवाना किया गया। अभियुक्त से लूट के दौरान प्राप्त हिस्से से बचे हुए  16,435 रुपऐ व एक अदद टूटी अवस्था में मोबाइल बरामद भी किया।
असगर अली
उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने