जौनपुर। जल जमाव और गंदगी से परेशान लोगों ने लगाई न्याय की गुहार

जौनपुर। मछलीशहर ग्राम कुंवरपुर-गंगापुर,थाना पवारा तहसील व ब्लाक मछली शहर जिला जौनपुर का मामला है। जहां नन्हे लाल गौड़,लालजी गौड़,फौजदार गौड़, रामधनी गौड़, नागेंद्र गौड़,रवि कुमार इन लोगों का कहना है कि ग्राम पंचायत कुंवरपुर-गंगापुर स्थित गौड़ बस्ती के निवासियों के मकान व नलों का गन्दा पानी व बरसात का पानी निकलने हेतु रास्ते से सटा हुआ एक पक्की नाली का निर्माण हुआ है। 

जो ग्राम प्रधान के द्वारा लगभग 20 व 22 वर्ष पहले सरकारी धन से बनवाया गया था और उसके बाद वर्तमान प्रधान के द्वारा उस खड़ंजा मार्ग पर नई इंटरलॉकिंग खड़ंजा बनवा दिया गया और उस पक्की नाली में सीमेंट पाइप डालकर जगह-जगह पक्का चैंबर भी बनवा दिया। जिससे पानी की निकासी आसानी से हो सके, इससे पुर्व तक वह चैंबर हमारे गौड़ बस्ती के लोगों के घर का पानी का निकासी होता रहा था परंतु हमारे गांव के ही ओमप्रकाश यादव पुत्र स्वर्गीय राजनारायण यादव और उनके परिवार के अन्य लोगों ने उस नाली के चेंबर को जबरन अवैध ढंग से सीमेंट बालू आदि डालकर बंद कर दिए। जिससे हम सभी बस्ती वालों के पानी की निकासी नहीं हो पा रही है और उसकी वजह से रास्ते में काफी दिनों से जल जमाव बना हुआ है। इस विषय को लेकर हम लोगों ने दिनांक 14/01/2024 को उपजिलाधिकारी मछली शहर को प्रार्थना पत्र भी दिया है। वहीं जब इस विषय को लेकर वर्तमान प्रधान से बात की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि‌ हम किसी के आराजी में नाली नहीं बनवा सकते गौड़ बस्ती का पानी निकालने का रास्ता दक्षिण दिशा में एक तालाब है वहां बनवाने के लिए हमने कहा लेकिन वहां के लोग तैयार नहीं हुए। वही एक बड़ा सवाल यह उठता है कि अगर दक्षिण साइड नाली को निकालना अच्छा था तो क्यों सरकार का पैसा खर्च कर के जगह-जगह सीमेंट पाइप डाली गई और चैंबर क्या जरूरत थी और उसमें सरकार का पैसा खर्च करने का भी क्या मतलब था। सरकारी धन का दुरुपयोग इस तरीके से किया जाना वर्तमान प्रधान की कार्यशैली को उजागर करता है की गरीबों की भलाई और ग्राम के विकाश के लिए जो सरकारी धन आता है उसका फायदा न तो गरीब उठा पा रहा है और न ही ऐसे ग्राम प्रधान की वजह से ग्रामों का विकास हो पा रहा है। इस पत्र के माध्यम से हम सभी ग्रामवासी आपसे निवेदन करते हैं की आप हमारे हितों को ध्यान में रखते हुवे उचित कार्यवाही की जाए साथ ही सरकारी धन का दुरुपयोग करने वालों पर भी कठोर कार्यवाही की जाए।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने