हम सपनों की दुनिया मे नही हक़ीक़त में जीने वाले लोग हैं, नीतीश जी अपने विधायकों को बांध कर रखिये - राणा सुजीत सिंह .!

                             पटना 31 जनवरी। बिहार विधानसभा में बीते दिनों नीतीश कुमार ने पाला बदलते हुए एकबार फिर से पलटी मारी और राष्ट्रीय जनता दल व कांग्रेस के महागठबंधन को तोड़कर भाजपा के साथ गठबंधन बनाकर सरकार बना लिया , इसबात से महागठबंधन के घटक दलों में व्याप्त नाराजगी को ज़ाहिर करते हुए कांग्रेस नेता राणा सुजीत सिंह मीडिया से रूबरू होते हुए कहते हैं कि हमने हक़ीक़त में चुनाव जीतकर सदन में आये थे, हमने किसी को झूठा सपना नहीं दिखाया था । नीतीश कुमार ने बिहार की जनता के साथ धोखा किया है , जनता जल्द ही इनका हिंसाब लेगी। हमलोग पूरी तरह से तैयार हैं । अभी तो नीतीश कुमार ने सिर्फ कागज पर हस्ताक्षर कराकर सरकार बनाया है न !? अभी तो फ्लोर टेस्ट होने वाला है, फ्लोर टेस्ट होने दीजिए इसके बाद जल्द ही भगदड़ मचने वाली है, नीतीश कुमार और भाजपा दोनों पार्टीयां अपने विधायकों को बांध कर रख लें, क्योंकि बिहार की जनता के साथ कि गई ये नाइंसाफी नाकाबिलेबर्दाश्त है । भाजपा की तो नीति ही रही है फूट डालो और राज करो कि । यही भाजपा कल तो नीतीश कुमार को गालियां दे रहे थे , ये कह रहे थे कि नीतीश कुमार के लिए सारे दरवाजे बंद हो गए हैं और आज वही भाजपाई अपनी खिसकती जमीन देखकर उनसे मिलकर सरकार में हैं, सिर्फ इसलिए कि इनको 2024 का चुनाव जीतना है । बिहार की जनता इस बार इन दोनों पार्टियों को भरपूर सबक सिखाएगी , बार बार जनादेश को छलने का जो काम भाजपा और नीतीश कुमार ने किया है उससे बिहार की जनता भी इनपर भरोसा नहीं करने वाली है । हम जो भी जनता से वादे करते हैं उन सभी वादों को पूरा करते हैं , हमारी मेनिफेस्टो उठाकर देख लीजिए जो भी वादे कांग्रेस ने किया उन सभी को सत्ता में आते ही पूरा किया, वहीं आप भाजपा को देख लीजिए , इनका 15 लाख का जुमला तो अभी तक जुमला ही रह गया है । 

                          इंडीया गठबन्धन के बिखराव से सम्बंधित एक सवाल के जवाब में कांग्रेस प्रवक्ता राणा सुजीत सिंह ने कहा कि इंडी गठबन्धन पूरे देश मे मजबूती के साथ खड़ा है और यहां से सिर्फ नीतीश कुमार ही अलग हुए हैं , और इनका चाल चरित्र तो गिरगिट को भी मात देने वाला है । गिरगिट भी मौका देखकर रंग बदलता है लेकिन नीतीश कुमार जी बस फायदा देखकर रंग बदलते हैं लेकिन इसबार जनता इनके इस बदलाव को भी बदल देगी ।

--

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने