मथुरा। मांट,आज मांट तहसील परिसर में भारतीय किसान यूनियन अराजनेतिक के तहसील अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी की अध्यक्षता में बैठक की गई जिसमे चार बिंदुओ पर चर्चा की गई सबसे अहम मुद्दा सरकार द्वारा यूरिया खाद के बोरे को 45 किलोग्राम से 40 किलोग्राम करने से किसान काफी गुस्से में थे उन्होंने अपनी मांगों को लेकर तहसीलदार पवन कुमार गुप्ता को ज्ञापन सौंपा और कहा कि अगर एक हफ्ते में सभी समस्याओं का निस्तारण नहीं किया तो भारतीय किसान यूनियन अराजनेतिक धरना प्रदर्शन को मजबूर होगी इन चार मांगों में
1 यूरिया का पैकेट 45 किलोग्राम से 40 किलोग्राम का कर दिया है जिसका भारतीय किसान यूनियन विरोध करती है
2 आवारा गोवंश के मुख्य गांव न सिटी मिर्ताना नया नगला तलिया आदि गांवों में समस्या का समाधान किया जाय
3 किसान के सी सी के साथ बैंक बीमा फसल कराती है जिसका किसान को कोई लाभ नहीं मिल पाता है
4 बिजली मीटर में बिजली रीडिंग ठीक नही आती जिससे किसान को अधिक भुगतान करना पड़ता है इस अवसर पर योगेश चौधरी धर्मेंद्र चौधरी राजकुमार मास्टर अर्जुन सिंह ओमप्रकाश हाकिम रामगोपाल बहादुर सिंह कुलदीप चौधरी आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know