246 गर्भवती महिलाओं का किया गया अल्ट्रा साउंड।
604 गर्भवती महिलाओं का किया गया जांच।
बलरामपुर। मंगलवार को जनपद बलरामपुर के दो जिला स्तरीय चिकित्सालय जिला संयुक्त चिकित्सालय जिला महिला चिकित्सालय बलरामपुर , नौ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों  सहित कुल ग्यारह स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान मनाया गया। जनपद में आज आयोजित प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में कुल 604 गर्भवती महिलाओं की जांच किया गया, 73 गर्भवती महिलाएं हाई रिस्क प्रिग्नेंसी के रूप में चिन्हित किया गया, कुल 246 महिलाओं का निः शुल्क अल्ट्रा साउंड करवाया गया।मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र श्रीदत्तगंज में आयोजित प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का निरीक्षण किया। निरीक्षण किए जाने के समय तक कुल 52 गर्भवती महिलाओं की जांच किया गया था।उन्होंने वहां पर उपस्थित अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र श्रीदत्तगंज डॉ मनीष कुमार श्रीवास्तव को निर्देशित किया कि सभी गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व समस्त जांचें अवश्य कर लिया जाय । सीएमओ बलरामपुर डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने बताया  कि इस दिन गर्भवती महिलाओं, विशेष रूप से उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की पहचान की जाती है और उनका इलाज किया जाता है और उनके लिए उचित जन्म योजना तैयार की जाती है, क्योंकि उन्हें विशेष देखभाल की आवश्यकता होती है। उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं को विशेष देखभाल प्रदान करके मातृ मृत्यु दर को कम किया जा सकता है। इस दौरान प्रसव से पहले, प्रसव के दौरान और बाद में सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में भी जागरूक किया गया।  निरीक्षण के समय डॉ अनुराग पाण्डेय, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह एवम् सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र श्रीदत्तगंज के समस्त स्टाफ आदि उपस्थित रहे।

       हिंदी संवाद न्यूज़ से
        रिपोर्टर वी. संघर्ष
         9140451846 
           बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने