मुख्यमंत्री जी ने अयोध्या से वृहद सफाई अभियान की शुरुआत की तथा श्रद्धालुओं के लिए ई-वाहनों का फ्लैग ऑफ डिजिटल टूरिस्ट ऐप को लांच किया
अयोध्या 14 जनवरी 2024 (सू0वि0)ः-मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी महर्षि अन्तर्राष्ट्रीय अयोध्या हवाई अड्डा पर उतरे जहां पर इनकी अगवानी प्रभारी मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही, परिवहन मंत्री श्री दयाशंकर सिंह, लोकप्रिय सांसद श्री लल्लू सिंह, अपर पुलिस महानिदेशक जोन, मण्डलायुक्त श्री गौरव दयाल, पुलिस महानिरीक्षक श्री प्रवीण कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजकरन नैय्यर एवं विधायक वेदप्रकाश गुप्ता, मेयर श्री गिरीश पति त्रिपाठी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने किया। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री जी को हेलीकॉप्टर से श्रीराम कथा पार्क हेलीपैड पर आना था, लेकिन मौसम के खराब होने के कारण विमान से हवाई अड्डा पर आगमन हुआ। उतरने के तत्काल बाद मुख्यमंत्री जी का काफिला  लता मंगेशकर चैक/वीणा चौराहे पर पहुंचा तथा वहां पर वृहद सफाई अभियान की शुरुआत हुई। यह अभियान आज से शुरू होकर 21/22 जनवरी तक चलेगा। उक्त अवसर पर पूज्य संत, जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण, विभिन्न विद्यालय तथा लोहिया विश्वविद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित थे। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि इस अभियान को सफल बनाना सभी का दायित्व है और सभी की भागीदारी होनी चाहिए तथा इस अभियान में शामिल छात्र/छात्रायें से भी बात की।
अगले चरण में मा0 मुख्यमंत्री जी अयोध्या धाम बस अड्डे से इलेक्ट्रॉनिक बस के फ्लैग ऑफ करके शुभारंभ किया तथा उक्त अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा कि अयोध्या धाम में प्रभु रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पूर्व आने वाले श्रद्वालुओं और पर्यटको की सुविधा के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट की बेहतरीन सुविधा उपलब्ध हो सकें। इस उद्देश्य से अयोध्या नगर निगम एवं अयोध्या सिटी में ई-बसे एवं ई-आटो व अयोध्या पुलिस की वेबसाइट के शुभारम्भ में उपस्थित प्रदेश के कृषि/प्रभारी मंत्री श्री सूर्यप्रताप शाही, परिवहन मंत्री श्री दयाशंकर सिंह, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के महासचिव श्री चम्पत राय, महापौर अयोध्या महंत गिरीशपति त्रिपाठी, मा0 विधायक अयोध्या श्री वेद प्रकाश गुप्ता, विधायक श्री रामचन्दर यादव, डा0 अमित सिंह चैहान, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रोली सिंह, विधान परिषद सदस्य डा0 हरिओम पांडेय, जिलाध्यक्ष भाजपा श्री संजीव सिंह, महानगर अध्यक्ष श्री कमलेश श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव नगर विकास, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनिता यादव, वरिष्ठ प्रशासन के अधिकारीगण सहित अनेक जनप्रतिनिधि, गणमान्य व्यक्ति उपस्थि थे। आज के इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी अयोध्या के उपस्थित भाईयों एवं बहनों 22 जनवरी की तिथि भारत के श्रद्वा और आस्था को सम्मान की तिथि है तथा भारत के स्वाभिमान और सम्मान को पदस्थापित करने की भी एक पावन तिथि है। जब प्रभु श्रीराम 500 वर्षों के इंतजार के बाद नव्य, भव्य और दिव्य मंदिर में विराजमान होने का उत्सव सिर्फ अयोध्या का नहीं है, बल्कि यह हर गांव, हर घर और हर जन का उत्सव है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अभूतपूर्व उत्सव है तो हर गांव और हर घर तक तैयारियां भी उसी अनुरूप होनी चाहिए। यह प्रयास होना चाहिए कि श्रीराम उत्सव पर हर घर, देव मंदिर पर दीपोत्सव मने, घरों, मंदिरों और सार्वजनिक/सामुदायिक स्थलों पर राम नाम संकीर्तन हो, गांवों के अमृत सरोवरों पर भी दीपोत्सव मनायें। उन्होंने कहा कि देश मे राम राज्य की स्थापना का कार्य जो 2014 में आरम्भ हुआ था इसे मूर्त रूप प्रदान करते हुये यशस्वी भविष्य की कामना के साथ हमें अपना आर्शिवाद प्रदान करेंगे। स्वाभाविक रूप से इस पौराणिक एवं ऐतिहासिक महत्वपूर्ण तिथि को आने वाले श्रद्वालुओं, भक्तों, आस्थावान पर्यटकों एवं श्रद्वालुओं की सुविधा के लिए अयोध्या सज धज रही है। यहां पर एयरपोर्ट का उद्घाटन मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 30 दिसम्बर 2023 को किया था। क्या कोई सोचता था कि अयोध्या में फोर लेन सड़क होगी आज अयोध्या में रामथ, भक्ति पथ, जन्मभूमि पथ व धर्म पथ इन सबको देखेंगे हर कोई अभिभूत होगा। इस कार्य के लिए मैं आमजनमानस एवं अधिकारियों की भी सराहना करता हूं। तत्पश्चात मुख्यमंत्री जी को जनप्रतिनिधि, अधिकारियों ने हवाई अड्डा से लखनऊ के लिए रवाना किया। वरिष्ठ अधिकारियों सहित सभी लोगों ने सभी के सहयोग एवं मीडिया के सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया।
------------------------------
अयोध्या 14 जनवरी 2024 (सू0वि0)ः-मा0 मण्डलायुक्त, मा0 जिलाधिकारी एवं मा0 सूचना निदेशक लखनऊ के निर्देश पर बताया है कि उप निदेशक सूचना डॉ0 मुरलीधर सिंह ने बताया है कि मा0 सूचना निदेशक उ0प्र0 के कार्यालय से प्राप्त सूचना के आधार पर अयोध्या जनपद को दिनांक 22 जनवरी 2024 श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह आदि के लिए जनपद को चार दर्जन से ज्यादा एल0ई0डी0 वाहन आगामी 26 जनवरी 2024 तक प्राप्त हुई है जो प्रचार एजेंसियों के माध्यम से संचालित होते है, इनका मुख्य कार्य मा0 प्रधानमंत्री जी एवं मा0 मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रमो का सजीव प्रसारण तथा सांस्कृतिक एवं धार्मिक सीरियल पर आधारित कार्यकमो व शासन की योजनाओं को प्रसारित करना है, इनकी प्रसारण की अवधि लगभग 08 से 09 घंटे तक होती है। इन एल0ई0डी0 वैनो को अयोध्या शहर के विभिन्न स्थानों यथा- गुप्तारघाट, कनक भवन, कारसेवकपुरम, रामकथा संग्रहालय, भजन संध्या स्थल, तुलसी उद्यान, अयोध्या धाम बस अड्डा, नगर निगम कार्यालय आदि के साथ-साथ तहसील यथा-मिल्कीपुर, बीकापुर, रूदौली व गोसाईगंज में तथा ब्लाक यथा-पूराबाजार, तारून, मयाबाजार, मिल्कीपुर, मवई, अमानीगंज, सोहावल, मसौधा, हरिग्ंटनगंज व बीकापुर ब्लाक में तथा नगर पंचायत यथा-भरतकुण्ड, गोसाईगंज व कटरौली आदि के क्षेत्रो में प्रचार प्रसार हेतु संबंधित वाहनो को तैनात किया गया है। एल0ई0डी0 वैन के ऑपरेटर संबंधित क्षेत्र के अधिकारियों, सत्ताधारी पार्टी के जनप्रतिनिधियों के निर्देशानुसार संचालित करेंगे तथा मा0 वरिष्ठ अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों के निर्देश पर इसमें कोई परिवर्तन होगा तो तत्काल इस व्हाटसअप ग्रुप के माध्यम से जानकारी दी जायेगी तथा इसमें विशिष्टजनो के आगमन/प्रस्थान को ध्यान में रखते हुए किया जायेगा तथा आगामी दिनो में सूचना विभाग से और एल0ई0डी0 वाहन/एल0ई0डी0 वाल की कल दिनांक 15/16 जनवरी तक आने की सम्भावना है। शहर के अन्य स्थानों पर मा0 जनप्रतिनिधिगणों व पूज्य साधु-संतो एवं गणमान्य व्यक्तियों के मांग पर सुरक्षा बिन्दु को देखते हुए एलईडी की स्थापना की जायेगी। इस सम्बंध में उपनिदेशक सूचना के मोबाइल नम्बर 7080510637 पर जानकारी प्राप्त कर सकता है। उपनिदेशक ने यह भी बताया कि मीडिया सेन्टर की तैयारी अन्तर्राष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय के प्रथम तल पर शुरू हो गयी है तथा यह भी 17 जनवरी को शुरू कर दिया जायेगा। सभी पत्रकार साथियों को सम्मान देने का कार्य किया जायेगा तथा सभी से सहयोग की अपील की है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने