जौनपुर। किसानों का धान तौल कराने के बाद भुगतान न होने से परेशानी

जौनपुर। धान तौल कराने के काफी दिन बीतने के बाद भी किसानों का भुगतान न होने की दशा में किसानों की मुश्किलों में इजाफा हो गया है। किसान समिति से लगाए बैंकों का चक्कर लगाने को विवश,  केराकत विकास खंड क्षेत्र के कई गांवों के किसानों ने तकरीबन बीस दिन पूर्व साधन सहकारी समिति भैरोभानपुर पर धान का तौल कराया था।
         
काफी मशक्कत और भाग दौड़ कर धान तौल कराने में तो कामयाब हो गए थे, लेकिन अब भुगतान के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है। किसानों की मानें तो पिछले साल एक सप्ताह के अंदर ही धान तौल कराने के पश्चात भुगतान भी खाते में आ गया था। जिससे किसानों को काफी सहुलियत मिल गई थी, लेकिन इस वर्ष काफी समय बीतने के बाद भी भुगतान न होने से किसान समिति से लेकर बैंक का चक्कर काट ने को विवश हो रहे हैं। किसानों का कहना है कि भुगतान के अभाव में कृषि संबंधित कई कार्य उनके ठप्प पड़े हुए हैं। मौजूदा समय में गेहूं सहित रवि की फसलों को खाद पानी सहित निराई गुड़ाई की सख्त जरूरत होती है तो किसानों की भी भागदौड़ और मेहनत बढ़ जाती है। क्षेत्र के किसान बताते हैं कि किसी का लाख डेढ़ लाख का भुगतान होना है तो किसी का दो लाख ऐसी स्थिति में उनके समक्ष कई प्रकार की परेशानियों से किसानों को इन दिनों जूझना पड़ जा रहा है। क्षेत्र के किसानों ने जिला प्रशासन सहित संबंधित विभाग के अधिकारियों से किसानों के धान खरीद का भुगतान किए जाने की मांग की है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने