जलालपुर ,अंबेडकर नगर। रेडिएंट अकादमी के छात्र आनंद यादव द्वारा नेशनल स्कूली गेम्स प्रतियोगिता में काँस्य पदक जीतकर स्कूल व क्षेत्र का नाम रोशन किया गया। जलालपुर नगर क्षेत्र में स्थित रेडिएंट एकेडमी में अध्यनरत कक्षा 10 के छात्र आनंद यादव द्वारा लुधियाना में आयोजित सत्र 2023 24 की राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता में जूडो के खेल में प्रतिभाग किया गया। बीते 5 जनवरी से 11 जनवरी तक आयोजित होने वाली इस राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता में छात्र आनंद यादव ने 40 किलोग्राम भार वर्ग में प्रतिभा करते हुए शानदार प्रदर्शन किया और विरोधियों को पटखनी देते हुए काँस्य पदक पर अपना कब्जा जमाया। इस पूर्व राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी छात्र द्वारा उल्लेखनीय प्रदर्शन किया गया था जिसके बाद उसको राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा करने का अवसर प्राप्त हुआ था। जूडो के कोच तथा व्यायाम शिक्षक अमित शुक्ला ने बताया कि विद्यालय के छात्रों द्वारा पूर्व में भी स्टेट, नेशनल, व एसजीएफआई स्तर पर उल्लेखनीय सफलताएं प्राप्त की गई हैं, इससे पूर्व विद्यालय की छात्रा अदिति शर्मा द्वारा राज्य स्तर पर पदक अर्जित करने के पश्चात राष्ट्रीय प्रतियोगिता की तैयारी की जा रही है। छात्र की सफलता पर विद्यालय के डायरेक्टर गौरव कुमार, प्राचार्य अखिलेश शुक्ला, प्रधानाचार्य सचिन्द्र उत्तम व सुधीर सलारिया, कोऑर्डिनेटर शैल द्विवेदी, कक्षाचार्य ठाकुरदीन यादव आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए छात्र उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने