जौनपुर। सालाना उर्स मुबारक में मांगी गई देश में अमन चैन शांति की दुआ

जौनपुर। शहर के बागीचा उमर खा बड़ी मस्जिद के पूर्वी गेट के सामने आज 16 रजब 1445 हिजरी को सालाना कदीमी उर्स बहुत ही धूमधाम से संपन्न हुआ।मास्टर मेराज अहमद खादिम ए आस्ताना ने बताया कि सुबह फजर की नमाज के बाद कुरान ख्वानी हुई। उसके बाद नमाज जोहर में जश्ने ईद मिलादुन्नबी का एक प्रोग्राम हुआ। 

जिसमे मौलाना ने इस्लाम और मुल्क में रहने वाले लोगो के साथ भाईचारा बनाने पर जोर दिया,असर की नमाज़ के बाद कुल शरीफ एवम चादरपोशी हुई। उर्स हजरत अल्लामा मौलाना अल्फाज मुफ्ती मोहिउद्दीन अहमद हसन जाफरी के सरपरस्ती में संपन्न हुआ। मोहम्मद अहमद रजा बरकती ने बुजुर्ग के बताए मार्ग पर चलने की सलाह दी। संचालन मौलाना महशर जौनपुरी ने किया। इस मौके पर शायर ए इस्लाम हाफिज शमशुद्दीन और हसीन जौनपुरी ने अपनी शायरी के तथा कव्वाली के माध्यम से लोगों में शमा बांध दिया। उर्स में आस्थावान लोगों ने नज़र नियाज़ करवा कर देश में अमन और शांति की दुआ मांगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने