जौनपुर। जमीन पैमाइश को लेकर दर दर भटक रहा प्रार्थी

जौनपुर। तहसील मछली शहर के अंतर्गत ग्राम गोधुवां थाना मुगरा बादशाहपुर के अंतर्गत सूरज पाल पुत्र स्वर्गीय राजमणि पाल ने अपने खेतों की पैमाइश के लिए लगातार प्रार्थना पत्र तहसील मछलीशहर में दे रहा है। और पैमाइश का सरकारी शुल्क₹1000 बैंक में जमा किया है और जमा किए 1 वर्ष हो चुका है पत्रावली राजस्व निरक्षक मुगरा श्री राम कानूनगो के पास,दिनांक 16/5 /2023 को सूरज व गांव सभा मौजा गोधुवा परगना मुगरा धारा 24 की पत्रावली प्राप्त कर चुके हैं। इसके बावजूद पैमाइश अभी तक नहीं हुई और पैमाइश के लिए पीड़ित परिवार ने कई बार उपजिलाधिकारी मछली शहर को प्रार्थना पत्र दिया लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा। वहीं जब राजस्व निरीक्षक श्री राम व लेखपाल सूरज गौतम से मिलते हैं। उनके द्वारा बताया जाता है कि हमें आदेश मिलेगा तब मैं पैमाइश करने जाउंगा। यही हीला हवाली चल रहा है जिससे पैमाइश ना होने से शुल्क नुकसान जा रहा है। जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अब गरीब मजदूर व मजबूर पैमाइश के लिए नहीं लगाएंगे तहसील मुख्यालय तक।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने