मैगलगंज-खीरी

 केंद्र सरकार के द्वारा कानून लागू किया गया है कि हादसा होने पर वाहन चालक घायल को अस्पताल पहुंचाएगा। इस कानून का उल्लंघन करने पर चालकों को दस साल सजा और सात लाख रुपए का जुर्माना भुगतना पड़ सकता है। इसके विरोध में सोमवार को सैकड़ों की संख्या में चालकों ने मैगलगंज टोल प्लाजा पर धरना देते हुए वाहनों को आड़े तिरछे लगाकर नेशनल हाईवे को जाम कर दिया। जाम की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे मैगलगंज कोतवाली इंस्पेक्टर अमित सिंह भदौरिया ने चालकों को समझा बुझाकर हाईवे को खाली करा आवागमन चालू कराया और शांतिपूर्ण तरीके से किनारे चालकों से प्रदर्शन करने की अपील की। वहीं धरना प्रदर्शन कर रहे चालकों ने बताया कि यदि किसी चालक से कोई दुर्घटना हो जाए और उस दुर्घटना में किसी की मौत हो जाए। जब ड्राइवर उस व्यक्ति को उठाकर अस्पताल लेकर जाने की कोशिश करेगा, तो वहां उपस्थित आक्रोशित लोग उस ड्राइवर को ही जान से मार देंगे। कहा कि हम लोग तो यही चाहते हैं कि हमसे एक चींटी तक ना मरे। चालकों ने बताया कि सरकार को यह नियम वापस लेना पड़ेगा, अन्यथा हम चालक पूरी तरह से हड़ताल पर चले जाएंगे। वहीं मैगलगंज टोल प्लाजा का संचालन कर रही स्काईलार्क इंफ्रा कंपनी के मैनेजर संजीव चौधरी ने बताया कि चालकों के इस तरह हड़ताल पर जाने से कंपनी को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने