संवाददाता रणजीत जीनगर

सिरोही:- राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सिरोही के तत्वावधान में नेशनल ग्रीन कोर ईकों क्लब की स्वच्छता पखवाडा कार्यशाला दिनांक 29 जनवरी 2024 को राजकीय महाविद्यालय शिवगंज में बाबू सिंह राजपुरोहित सहायक राज्य संगठन आयुक्त मण्डल मुख्यालय जोधपुर के मुख्य अतिथि एवं डॉ० रवि शर्मा प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय शिवगंज की अध्यक्षता और ओमप्रकाश कुमावत एक व्यक्ति एक पौधा मिशन के संस्थापक शिवगंज के विशिष्ट अतिथि में आयोजित की गई।
मुख्य अतिथि बाबू सिंह राजपुरोहित ने कहा कि यह कार्यकम नेशनल ग्रीन कोर योजना के अन्तगर्त राज्य
के सभी जिलों में आयोजित की जा रही है, और वर्तमान समय में पर्यावरण को बढ़ावा देने के लियें वर्षा
काल में अधिक से अधिक पौधे लगायें।
अध्यक्षता करते हुए डॉ० रवि शर्मा ने कहा कि जल संरक्षण व जल प्रदुषण रोकथाम के लियें जल का सही सदुउपयोग करना आवश्यक है। उन्होनें अपनी वार्ता के माध्यम से उपस्थित स्काउट गाइड रोवर रेंजर व ईकों क्लब सदस्यों को जल संरक्षण पर वार्ता के माध्यम से विस्तार से अवगत कराया।

सी.ओं.स्काउट एम.आर.वर्मा अतिथियों का स्वागत करतें हुयें कहा कि विद्यालय व महाविद्यालय में स्काउट गाइड व रोवर रेंजर स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें और अपने आस-पास मौहल्लें में भी लोगों को स्वच्छता का पालन करने के लियें जाग्ररत करें।

रोवर लीडर (लेक्चरार) अजय कुमार ने सिगंल यूज प्लास्टिक के रोकथाम पर एवं रेंजर लीडर श्रीमति दिपिका वैष्णव ने ऊर्जा संरक्षण पर वार्ता दी।

इस अवसर पर स्वच्छता पर निबंन्ध व पोस्टर प्रतियोगिता एवं जल संरक्षण पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें स्वच्छता प्रतियोगिता निबंन्ध में सुश्री निकिता चौहान प्रथम, गणपत सिंह गहलोत द्वितीय और महिपाल मीणा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। और पोस्टर में सुश्री रेणुका प्रथम, पार्वती कुमारी द्वितीय और कृष्णपाल सिंह तृतीय स्थान पर रहा। व जल संरक्षण पोस्टर में तेजल कंवर प्रथम, कोमल कंवर द्वितीय और अशुमन तृतीय स्थान पर रहा जिन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिताओं निर्णणायक महावीर सिंह गुर्जर, कैलाश चन्द्र परमार, डॉ० परिहार उर्मिला मुलचन्द रहें।

कार्यशाला में राजकीय महाविद्यालय में निपूण रोवर रेंजर के प्रमाण-पत्र वितरण कियें गयें। इस अवसर पर रमेश चन्द्र आगलेचा सचिव स्थानीय संघ शिवगंज, सेवा निवृत वनपाल पन्नालाल एवं स्काउट गाइड, रोवर रेंजर व ईकों क्लब के सदस्य उपस्थित थे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने