जौनपुर। सखी री जलाए दिएं... दीपों की लौ से जगमगा उठा मंदिर जय श्री राम के जयकारों से गूंजता रहा क्षेत्र 

ठंड पर आस्था पड़ा भारी, देर रात तक प्रसिद्ध मंदिरों पर श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब

मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। अयोध्या धाम में भगवान श्रीरामलला विग्रह प्राण-प्रतिष्ठा के पुनीत अवसर पर सोमवार को समूचा क्षेत्र श्रीराम की भक्ति में डूबा रहा। सुबह से शुरू हुआ रामनाम के भजन-कीर्तन, सुंदरकांड व हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन शाम तक चला। इसके अलावा मंदिरों में अयोध्या धाम के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया। शाम के वक्त मंदिरों के अलावा गली-मोहल्लों में सार्वजनिक स्थल पर सामूहिक रूप से दीपोत्सव मनाया गया। 

नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में माला फूल और रंग बिरंगे गुब्बारों से सजे मंदिरों पर श्रद्धालुओं द्वारा भजन कीर्तन सुबह से शुरू हुआ। रामनाम के भजन-कीर्तन, सुंदरकांड व हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन देर रात तक चला। जहां अयोध्या में शुभ मुहूर्त में प्राण प्रतिष्ठा समारोह शुरू हुआ वैसे ही क्षेत्र के सभी ग्रामीणों, नगर वासियों ने पटाखे जलाने लगे तो मंदिरों में प्रभु श्रीराम की आरती उतारी गई और भक्तों में प्रसाद का वितरण किया गया। प्रतापगढ़ रोड स्थित एलआईसी कार्यालय में प्रबंधक व कर्मचारियों ने भी मिठाई बांटी दीप जलाकर रामोत्सव मनाया। जय श्री राम के जयकारों से क्षेत्र गूंजता रहा। 

वहीं देर शाम को गाजे बाजे के साथ निकली शोभायात्रा बहोरीकपुर स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर से निकली शोभायात्रा नगर भ्रमण करते हुए वापस लक्ष्मण बागमंदिर पर पहुंच समाप्त हुआ। प्राण प्रतिष्ठा के बाद लोगों ने घरों में दीप जलाए। गायत्री शक्तिपीठ स्टेशन रोड, हनुमान मंदिर गल्ला मंडी,कालीजी मंदिर, साहबगंज, शिव मंदिर पुरानी सब्जी मंडी, रामलीला मैदान, नईगंज, दुर्गा मंदिर, हनुमान मंदिर अंजही, राधा कृष्ण मंदिर कटरा, रामबाग मंदिर, लक्ष्मणबाग मंदिर गुड़हाई, दक्षिणमुखी मनोकामना सिद्ध हनुमान मंदिर बहोरीकपुर, दौलतिया हनुमान मंदिर भैरोपुर सहित अन्य मंदिरों पर जले दीये और बने हुए रंगोलियां अलौकिक छटा बिखेरते नजर आए, जिसे देखकर लोग मंत्रमुग्ध हो गये। 

दीपोत्सव पर दीयों को आकर्षक ढंग पंक्तिबद्ध सजाया गया, जिन्हें देखकर ऐसा प्रतीत हुआ मानों धरती पर तारे जगमगा रहे हों। सैकड़ों दीयों की रोशनी के आगे बिजली से चलने वाले बल्ब, स्ट्रीट लाइट्स की रोशनी भी फीकी नजर आई। दीपोत्सव उपरांत आरती उतारी गई और भक्तों ने प्रसाद एवम भंडारे में सम्मिलित होकर कृतार्थ हुएं। देर रात तक दर्शन पूजन और दीपोत्सव देखने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने