जौनपुर। पूर्व आरपीएफ इंस्पेक्टर आखिरकार जिंदगी की जंग हार गए

जौनपुर। आज से 28 वर्ष पूर्व बदलापुर तहसील अंतर्गत स्थित रमनीपुर निवासी रामकेल उपाध्याय (88 वर्ष) रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) में इंस्पेक्टर की पद से सेवानिवृत हुए तो उन्होंने गांव में रहकर समाज सेवा का मन बनाया। गांव में लंबे सफर के दौरान उन्होंने सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लिया। बच्चों और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। पिछले 6 महीने से वे बीमार चल रहे थे। 

आखिरकार 12 जनवरी को वह जीवन की जंग हार गए। वाराणसी में जब उन्होंने अंतिम सांस ली, तो मानो एक युग का अंत हो गया। अच्छी कद काठी और धार्मिक प्रवृत्ति के रामकेल उपाध्याय ने हमेशा सत्य और ईमानदारी का साथ दिया। गरीबों की यथा संभव मदद की। यही कारण है कि जो भी उनके मौत की खबर सुना, वह दुखी हो गया। वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर उनकी अंत्येष्टि की गई। जिसमें उनके सभी 6 पुत्र हरिश्चंद्र उपाध्याय, दिनेश उपाध्याय, पत्रकार राजेंद्र उपाध्याय, डॉ विनोद उपाध्याय, एडवोकेट अशोक उपाध्याय तथा प्रवेश उपाध्याय उपस्थित रहे। उनके निधन पर राजबली उपाध्याय, राम बुझारत मिश्र, कृष्ण देव दुबे, लालचंद पांडे, बटेश्वर पांडे, अनिल दुबे,पत्रकार शिवपूजन पांडे, एडवोकेट दिनेश तिवारी, मयाशंकर तिवारी, गुड्डू तिवारी, डीएस तिवारी, महेंद्र सेठ, संदीप पाठक, सुशील तिवारी, सुरेश यादव, श्रवण तिवारी समेत अनेक लोगों ने गहरा दुख प्रकट किया है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने