अंबेडकर नगर।
दिसंबर के महीने की शुरुआती सर्दी से लेकर कड़ाके की ठंड का मौसम तमाम लोगों के लिए जीवन गुजार करने की चुनौती लेकर आता है। खासतौर पर उन लोगों के लिए यह समय काफी चुनौतीपूर्ण होता है,जिनकी आर्थिक स्थिति बिल्कुल ठीक नहीं होती यानी जो लोग अपने लिए खाने-पहनने तक का इंतजाम नहीं कर पाते, उनके लिए ठंड अनेक मुश्किलों को साथ लेकर आती है।
ऐसे ही बेसहारा लाचार लोगों को मदद पहुंचाने के लिए सहयोग फाउंडेशन और केयर इंडिया फाउंडेशन द्वारा बनाई गई नेकी की दीवार का क्षेत्राधिकारी ने फीता काटकर उद्घाटन किया।जलालपुर नगर के यादव चौराहे पर बनाई गई इस दीवार के उद्घाटन के अवसर पर सहयोग फाउंडेशन अध्यक्ष आशुतोष सिंह,केयर इंडिया फाउंडेशन अध्यक्ष इशहाक अंसारी,पूर्व सभासद आशाराम मौर्य,दिलीप यादव साधु, सप्रिय गोयल समेत दर्जनों गणमान्य मौजूद रहे।
इस मौके पर क्षेत्राधिकार देवेंद्र कुमार मौर्य ने सक्षम लोगों से गरीब बेसहारा और लाचार लोगों की मदद के लिए आगे आने की अपील करते हुए फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे कार्यों की जमकर प्रशंसा की। वही केयर इंडिया फाउंडेशन अध्यक्ष इसहाक अंसारी ने लोगों से नए पुराने कपड़ों के दान की गुजारिश की।
उन्होंने यह भी कहा कि समाज के समृद्ध तबके को वंचित लोगों की मदद के लिए आगे आना चाहिए।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने