उतरौला बलरामपुर आज कल कुछ समस्याएं ऐसी हैं जिसके निराकरण को लेकर लंबे समय से लोग मांग करते चलेआ रहे हैं,पर उन्हें हल करने की दिशा में कोई कारगर कदम अब तक नही उठाया जा सका।
यहां पर नगर के श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहे से मुख्य बाजार को जाने वाली मार्ग इसका जीता जागता प्रमाण है,जहां शायद ही कोई दिन ऐसा रहता हो जब वाहनों की व्यस्तता और भीड़ के चलते जाम के हालात न बनते हों।आलम यह है कि जाम के झाम में घंटों फंसे वाहन चालक दुश्वारियों का सामना करने पर मजबूर हैं।
नगर क्षेत्र के श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहे से कस्बे में जाने वाली मुख्य मार्ग व तहसील गेट तक पटरियों के दोनों ओर दुकानदारों के अतिक्रमण के चलते मार्ग सकरा हो गया है। वहां सड़क के दोनों ओर पटरियों पर बैठे सब्जी,फल,व ठेला,खुमचे वाले विक्रेताओं के चलते वाहनों के आवागमन में लोगों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।दिन के समय में वाहनों की तादाद बढ़ जाती है तो वहां प्राय: जाम के हालात बन जाते हैं।और ऐसा दिन में अनेको बार होता है जब जाम में फसे लोग लंबी जद्दोजहद के बाद थोड़ी सी दूरी तय कर पाते हैं।स्थानीय लोगों ने क‌ई बार उक्त मार्ग पर लगने वाले जाम के निराकरण के लिए आवाज भी उठाई यहां तक कि बीच बीच में क‌ई बार पालिका प्रशासन द्वारा चलाए ग‌ए अतिक्रमण अभियान के दौरान सड़क के दोनों ओर बैठने वाले सब्जी विक्रेताओं को हटाया भी गया लेकिन बाद में फिर स्थितियां जस की तस बन ग‌ई,और मौजूदा समय में स्थिति यह है कि उक्त सड़क पर वाहनों ,ई रिक्शा की भरमार होने के कारण आए दिन जाम का शिकार हो जाते हैं और लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि जिम्मेदारों को इस मामले में गंभीरता के साथ लेकर इसका निराकरण कराना जरूरी है ताकि लोगों को इस समस्या से निजात मिल सकें।इस संबध में नगर पालिका परिषद के ई ओ राजमणि वर्मा का कहना है कि जल्द ही एलाउंसमेन्ट कराकर पुलिस का सहयोग लेकर अवैध अतिक्रमण हटवाया जाएगा। जिससे नगर के अतिक्रमण कारियों हटाया जायेगा।
असगर अली
उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने