राजकुमार गुप्ता 
चौमुहां। मंगलवार को कौशल विकास मिशन और राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में विकास खंड सभागार में ब्लॉक स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ नगरपंचायत चेयरमैन सुषमा सिसौदिया व खंड विकास अधिकारी देवेंद्र पाल ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया। इस मौके पर चेयरमैन कन्हैयालाल गोयल  ने कहा, युवा मेहनत करें। प्रदेश में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं।  खंड विकास अधिकारी चौमुंहा देवेंद्र पाल ने कहा स्किल मिशन की युवाओ को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अनूठी पहल हैं। युवाओं को इसका लाभ उठाना चाहिए। 
रोजगार मेले में 296 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।  प्रतिभागी अभ्यर्थियों के सापेक्ष 149 अभ्यर्थियों का  मेले में आमंत्रित ग्यारह कंपनियों ने मौके पर ही चयन कर नियुक्ति पत्र थमा दिए। 
ये नियुक्ति पत्र मुख्य अतिथियो के कर कमलों से बांटे गए। रोजगार मेले में राम तिवारी एवं  ललित कुमार जिला कौशल प्रबंधक,  गीतम सिंह, कार्यालय सहायक उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन  तथा  पवन प्रताप सिंह प्रधान सहायक आदि का खासा सहयोग रहा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने