फरेंदा महराजगंज
आनन्द नगर रेलवे स्टेशन पर शनिवार कि शाम हमसफऱ गोरखपुर-आनन्द विहार 12571अप ट्रेन से नौतनवा के भारतीय स्टेट बैंक क़ृषि विकास शाखा के शाखा प्रबंधक सत्यप्रकाश आनन्द नगर स्टेशन आकर अपने घर लखनऊ जाने के लिए ट्रेन पर चढ़ते समय पीर फिसल जाने से चपेट में आ गए जिससे मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गयी।
दुर्घटना का खास कारण ट्रेन आने के एनाउंसमेंट से यात्रियों में मची भगदड़ है।
 बताते चले कि हमसफ़र ट्रेन अधिकतर प्लेटफार्म नंबर एक पर  आती है लेकिन 6 जनवरी शनिवार को ट्रेन के आने के समय प्लेटफार्म बदले जाने कि सूचना दी गयी कि ट्रेन तीन नंबर पर आएगी जिससे यात्रीयो में भग़दड़ मच गयी इसके आलावा  लापरवाही का आलम यह था कि इस महत्वपूर्ण ट्रेन आने के समय विजली न रहने पर स्टेशन  का जनरेटर भी बंद था जबकि यह नियम है कि ट्रेन आने व जाने के समय विजली न रहने पर जनरेटर का चलना आवश्यक है।निश्चित रूप से इस दुर्घटना में रेल विभाग कि लापरवाही से इंकार नहीं किया जा सकता है।
दुघटना कि सूचना पर प्रबंधक के परिजन आ गए है शव को राजकीय रेलवे पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने