दिव्य आशीष योग संस्थान के द्वारा संपन्न हुआ शरीर में उपस्थित साथ 7 चक्रों का ध्यान अभ्यास ......


20 जनवरी 2024 दिन शनिवार को दिव्य आशीष योग संस्थान के द्वारा मानव शरीर में उपस्थित सात चक्र पर आधारित ध्यान कराया गया. संस्था के मैनेजर एवं डायरेक्टर आशीष जी ने बताया कि चित्त को एकाग्र करके किसी एक वस्तु पर केन्द्रित कर देना ध्यान कहलाता है। प्राचीन काल में ऋषि मुनि भगवान का ध्यान करते थे। ध्यान की अवस्था में ध्यान करने वाला अपने आसपास के वातावरण को तथा स्वयं को भी भूल जाता है। ध्यान करने से आत्मिक तथा मानसिक शक्तियों का विकास होता है। ध्यान के इस अद्भुत सेशन में अनेक लोगों ने हिस्सा लिया जिसमें से प्रमुख लोग हैं, श्वेता दुबे, विचित्रा वर्मा, अनामिका, नीता रस्तोगी,  अपराजिता शर्मा, रितु गर्ग, नीतू तलवार, मिनी वर्मा, पूर्णिमा, खुशी, प्रियंका चौधरी, शागुफा तबस्सुम, शबीबा तस्कीन, के साथ संस्था की टीम के सभी सदस्य भी सम्मिलित रहे।

दिव्य आशीष योग संस्थान सभी के स्वस्थ शरीर एवं आनंदमय जीवन की कामनाएं करता है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने