बलरामपुर भाजपा पदाधिकारियों ने आगामी कार्यक्रम व राम भक्तों के दर्शन के लिए तैयारी बैठक रविवार देर शाम को  तुलसीपार्क स्थित अटल भवन कार्यालय पर आयोजित किया।
बैठक में हर बूथ से पांच राम भक्तों को अयोध्या धाम में स्थित रामलला के दर्शन करने के लिए जिम्मेदारी सौंप गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अवध क्षेत्र के उपाध्यक्ष व जिला प्रभारी राहुल राज रस्तोगी ने बताया कि आगामी 22 जनवरी को अयोध्या धाम में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पीएम मोदी के हाथों से होनी है।
विश्व के सभी राम भक्तों को इस दिन का बेसब्री से इंतजार है। रामलला के दर्शन के लिए अवध क्षेत्र को प्रथम वरीयता दी गई है। जिसमें बलरामपुर व श्रावस्ती जनपद से हर बूथ से पांच राम भक्तों को आगामी 25 जनवरी को प्रभु श्री राम का दर्शन कराया जाएगा।
दर्शन करने के लिए बलरामपुर से 8615 एवं श्रावस्ती से 4220 राम भक्तों को अयोध्या धाम भेजा जाएगा। 12835 राम भक्तों के लिए बलरामपुर से 172 बस एवं श्रावस्ती जिले से 80 बसो का प्रबंध किया गया है। राम भक्तों को दर्शन करने में किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो इसके लिए सभी जनप्रतिनिधि, पालिका अध्यक्षों, सभी ब्लॉक प्रमुख सहित जिला के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंप गई है। बलरामपुर जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह एवं श्रावस्ती जिला अध्यक्ष उदय प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि श्रावस्ती व बलरामपुर जिले के राम भक्तों को आगामी 25 जनवरी को प्रभु श्री राम के दर्शन का मौका मिल गया है।
इन सभी राम भक्तों के आधार कार्ड फोटो नाम व पता जिला कार्यालय पर एकत्रित किया जा रहा है। कहाकि प्रधानमंत्री मोदी ने देश की जनता की भावना को सर्वोपरि रखा है आज अयोध्या धाम में राम मंदिर का भव्य निर्माण हो रहा है। देश सहित विदेशों से भी प्रभु श्री राम का दर्शन करने के लिए राम भक्त इंतजार कर रहे हैं।
बैठक में पूर्व सांसद दद्दन मिश्रा, तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला, उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा, श्रावस्ती विधायक राम फेरन पांडे, श्रावस्ती पूर्व जिला अध्यक्ष संजय कैराती, जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी, नगर पालिका अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू, उतरौला नपाप अध्यक्ष प्रतिनिधि अनूप चंद गुप्ता, ब्लॉक प्रमुख हेमंत जायसवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष रवि वर्मा, महिपाल चौधरी, प्रवीण सिंह विकी, सोनू, प्रकाश चंद्र, जिला मंत्री अवधेश तिवारी तरुण व महेश कुमार शुक्ला सहित तमाम लोग मौजूद हैं।

उमेश चन्द्र तिवारी
हिंदी संवाद न्यूज़
 भारत 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने