औरैया // फफूंद थाना के गांव तर्रई निवासी अश्वनी कुमार पाता प्लांट में मजदूरी करता है। गुरुवार रात वह प्लांट से लौटा और खाना खाकर एक कमरे में सो गया। उसी कमरे में उसकी पत्नी सीमा, मां सत्यवती व पुत्र चार वर्षीय पुत्र आर्यन भी सो गया,रात किसी वक्त चोर छत पर चढ़कर जीने के रास्ते घर में घुस गए और दूसरे कमरे में रखी सेफ को खोलकर उसके लॉकर में रखे सोने व चांदी के जेवर समेत नकदी पार कर लिए,घटना की जानकारी परिजनों को तब हुई, जब सुबह उनकी नींद खुली। तो देखा कि कमरे में सामान बिखरा पड़ा है व अलमारी का लॉकर खाली है। अश्वनी ने बताया कि चोर घर से नकदी समेत ढाई लाख से अधिक के आभूषण पार कर ले गए हैं।
वहीं चोरों ने दूसरी चोरी की घटना को फक्कड़पुर गांव में अंजाम दिया। जहां चोर गांव निवासी आत्मप्रकाश के घर में घुस गए और घर के अंदर कमरे का ताला तोड़कर उसमें रखी अलमारी का ताला तोड़कर नकदी चोरी कर ले गए हालांकि इस बीच चोरों ने छिपाकर रखे गए आभूषणों को ढूढ़ने की कोशिश की, लेकिन वह अपने मकसद में सफल नहीं हुए जिससे गृहस्वामी को बड़ा नुकसान होने से बच गया,इस संबंध में सीओ भरत पासवान ने बताया कि चोरी की जानकारी होने पर थानाध्यक्ष सुरेश चंद्र ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है। पीड़ितों की ओर से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है,तहरीर मिलने पर मामला दर्ज किया जाएगा। वहीं पुलिस चोरों का पता लगाने में जुट गई है। जल्द ही चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे,रात की गश्त में ढील से चोरों के हौंसले बुलंद,चोरी की घटना से आसपास के गांव के ग्रामीण भी सजग हो उठे हैं, ग्रामीण सुरेश, चंद्रप्रकाश, सूरज कुमार, राजेंद्र बाबू, अखिल सिंह ने बताया की ग्रामीण इलाके में पुलिस की गश्त में सुस्ती होने से चोर घटना को अंजाम दे गए अब ग्रामीण भी सजग हैं लेकिन पुलिस को रात की गश्त में तेजी दिखाना चाहिए जिससे चोरी की घटनाओं पर अंकुश लग सके।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने