जौनपुर। 18वाॅ वार्षिकोत्सव और विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

बदलापुर, जौनपुर। क्षेत्र के कुशहा द्वितीय में स्थित श्री समरथ्थी राजाराम दिव्यांग एवं बालिका शिक्षण संस्थान मे शनिवार को 18वाॅ वार्षिकोत्सव मनाया गया। जिसकी अधक्षता रमेश सिंह ने किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आयुष्मान सिंह पुत्र राहुल सिंह (सचिव संत अतुलानंद रचना परिषद वाराणसी) ने अपने दादा स्व.राज सिंह की स्मृति में बनवाए गए एक कमरे का उद्घाटन करते हुए कहा कि आज मुझे अपार खुशी का अनुभव हो रहा है कि मैंने दिव्यांगो के लिए कुछ किया और यह अपील भी की कि आप सभी लोग भी आगे आकर के इन दिव्यांगो का सहयोग करें। अमित दुबे पुत्र डा.ओमप्रकाश दुबे (डायरेक्टर नरसिंह दुबे आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज नाला सोपारा ईस्ट मुंबई) ने कहा कि किसी भी बच्चे को यदि हमारी जरूरत पड़े तो अवश्य मैं उसका पूरा सहयोग करूंगा। 

विशिष्ट अतिथि के रूप में देवेंद्र सिंह राजेश जे सिंह (सचिव सर जे पी ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन), संतोष सिंह इंजीनियर, डा.अशोक सिंह, गौरव सिंह, मिलन सिंह आईबी चीफ जौनपुर उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अतिथियों के द्वारा 55 दिव्यांगो को ड्रेस, कापी व स्वेटर आदि का वितरण किया गया। विज्ञान प्रदर्शनी में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कक्षा में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले सभी बच्चों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य प्रमोद तिवारी ने सबका स्वागत किया और प्रबंधक अजय सिंह ने सभी अतिथियो के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में शिवपूजन पांडेय , रामकीर्ती दुबे, कल्लू दुबे, हनुमान यादव, बजरंगी यादव, गोरखनाथ गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रमो का संचालन साक्षी यादव व माही सिंह,अमर सिंह ने किया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने