जौनपुर। शिक्षा के साथ साथ बच्चों को सभी व्यवस्था दी जा रही है: डॉ0 हरेंद्र प्रसाद सिंह 

जौनपुर। परिषदीय विद्यालयों को अब आधुनिक बना दिया गया है। बच्चो को लगता है वह भी प्राइवेट स्कूल में शिक्षा ले रहे हैं। यह बदलाव दिख भी रहा है। यह बातें गुरुवार को सिरकोनी ब्लॉक के कम्पोजिट पीएम श्री विद्यालय नाथुपुर के वार्षिकोत्सव के मौके पर बोलते हुए पूर्व विधायक डॉ0 हरेंद्र प्रसाद सिंह ने कही। 
उन्होंने कहा कि अब परिषदीय विद्यालयों में वर्तमान सरकार ने कायाकल्प करने का काम किया है। आज शिक्षा के साथ साथ बच्चों को सभी व्यवस्था दी जा रही है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल ने कहा कि पी एम श्री विद्यालय के तहत इस विद्यालय के भवन के लिए धन मिलेगा। यहां की व्यवस्था आधुनिक होगी। इंटर तक कि कक्षाएं चलेंगी।सरकार ने जिले के सभी ब्लॉकों में एक पीएम श्री विद्यालय बनाने का आदेश दिया है। यह विद्यालय सिरकोनी ब्लॉक में चयनित हुआ है। कार्यक्रम को लेखाधिकारी दीपक कुमार सिंह,जितेंद कुमार सिंह ने भी सम्बोधित किया। अध्यक्षता बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा संचालन रामदुलार यादव ने किया।कार्यक्रम में स्कूल के बच्चो की खोखो प्रतियोगिता हुई तथा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसके पूर्व कार्यकम की शुरुआत में अतिथियों ने माँ सरस्वती जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वल्लित किया। उसके उपरांत अतिथियों का अरविंद शुक्ला, लक्ष्मीकांत सिंह, शिवेंद्र सिंह रानू, लाल साहब यादव, संतोष सिंह, राकेश पांडेय आदि ने माल्यर्पण किया। इस मौके पर बीईओ अमरेश सिंह, राजेश सिंह, जयप्रकाश यादव, दुष्यंत मिश्रा, प्रशांत मिश्र आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने