हरदोई न्यूज -: हरी खाई में गिरी कार एक की मौत,एक घायल।बेनीगंज/हरदोई -: मंगलवार की दोपहर कोतवाली क्षेत्र के भैनगांव के पास एक कार बेकाबू होकर खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में कार सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए कोथावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है।

मिली जानकारी अनुसार कोतवाली क्षेत्र के अतरौली सड़क मार्ग पर भैनगांव के पास मंगलवार की दोपहर एक टीगौर कार यूपी 30 बीएन 1551 बेकाबू होकर खाई में जा गिरी। कार में दो लोग सवार थे जिन्हें गंभीर अवस्था में इलाज के लिए कोथावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है।

बताया जा रहा है कि कार में सवार दो व्यक्ति कोथावां में कार मालिक से मिल कर अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान भैनगांव के पास मोटरसाइकिल सवार कार के सामने आ गया जिसे बचाने को लेकर कार बेकाबू होकर खाई में जा गिरी। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार कार की स्पीड अधिक थी। जिससे वह सड़क किनारे ऊंचाई तक जम्प कर खड़े पेड़ों से रगड़ती हुई टकरा कर खाई में गिरी। इस दुर्घटना में रमेश पुत्र राधे लाल वर्मा 29 वर्ष निवासी शिवथाना व चालक बिनोद कुमार पुत्र सुबेदार 34 वर्ष निवासी शिवथाना गम्भीर रूप से घायल हो गए।

रमेश की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया जिनकी रास्ते में ही मौत हो गई। जबकि चालक विनोद कुमार का इलाज कोथावां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। हालांकि प्रभारी निरीक्षक उमाकांत दीपक के अनुसार अभी दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने