उतरौला बलरामपुर पीड़ित महिला के पी अंजनी निवासी ग्राम छपिया उतरौला बलरामपुर ने 15/11/23को भाजपा सांसद कैंसरगंज बृजभूषण शरण सिंह के आवास पर जाकर एक प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया कि विपक्षी कृष्ण कुमार पुत्र संतराम निवासी ग्राम नंदौरी उतरौला बलरामपुर जो कि दबंग सरकश व राजनैतिक व्यक्ति होने की वजह से अपने तीन मंजिला मकान को 85 लाख रुपऐ में बेचने के लिए तय कर रखा था।
लेकिन विपक्षी ने मेरी बहन लेखा के पी को 10 लाख रूपया देकर 50लाख रूपया स्टाम्प पेपर पर धोखा धड़ी करके लिखवा लिया है। उस समय मैं जेल में बंद थी। और विपक्षी ने मेरी बहन लेखा के पी मेरे मकान की चाभी ले लिया।जब मैं जेल से छूट कर आई तो मैं अपने घर पर गई। तो पता चला कि घर में रखे पांच लाख रुपए का जेवर व अस्पताल से सम्बंधित मशीन एवं घर में लगे ए सी व वाशिंग मशीन आदि घरेलू सामान नहीं था। जिसे विपक्षी उठा कर अपने घर ले गया। जब मैं विपक्षी से पूंछने लगी, तो विपक्षी मेरे ऊपर भड़क गए। और हमको जान से मरवा देने की धमकी देने लगें। उक्त विवाद को लेकर जब मैं थाने पर गई तो पुलिस वालों ने मुझे थाने पर बैठा लिया, और पूरा दिन बैठाए रखा। विपक्षी पर कार्यवाही न करते हुए, मुझे थाने के बाहर भगा दिया। और हमारी कोई बात नहीं सूनी गई। इन्हीं बातों को लेकर मैं निराश होकर वापस लौट गई। और मैं आपके पास न्याय के लिए आई हूं।इन सब बातों को सुनकर सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने मोबाइल के माध्यम से उतरौला के विधायक राम प्रताप वर्मा से वार्ता करने के बाद बताया कि आप उतरौला में जाकर और विधायक से मिले,वह आपके मकान की चाभी दिला देंगे। पीड़ित महिला ने बताया कि मैं नेता जी के कहने पर उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा के निवास पर अपनी फरियाद लेकर आई उसके बाद उनके आवास पर पूरे दिन इन्तजार किया न ही विधायक जी मिले और फरियाद भी नहीं सूचना गया जिससे निराश होकर वापस लौट आई वहीं पर पीड़ित महिला का कहना है कि पुनः अपनी फरियाद लेकर नेता जी के पास जाऊंगी मुझे विश्वास है कि नेता जी न्याय दिलायेंगे।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know