जौनपुर। भटकते रहे मरीज, ग्यारह बजे तक पीएचसी अस्पताल रहा खाली

मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर। जिला प्रशासन की ओर से भले स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के निर्देश दिए जा रहे हों, लेकिन अस्पतालों में डॉक्टर व अन्य स्टॉप की मनमानी जारी है। बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र  मुंगरा बादशाहपुर में ग्यारह बजे तक अस्पताल खाली रहा। कोई भी चिकित्सक ओपीडी में नहीं दिखा। इससे उपचार के लिए आए मरीज भटकते रहे।

इस दौरान कई तिमारदारों ने चिकित्सकों के आवास पर तथा प्राइवेट अस्पताल में जाने के लिए विवश रहे। जो कि ओपीडी का समय प्रतिदिन सुबह 10:00 बजे से 4:00 बजे तक डॉक्टरों को मरीजों को देखना है। बुधवार को भी कुछ ऐसा भी नजर अस्पताल में देखने को मिला। सुबह 11:00 बजे तक डॉक्टर अपनी ओपीडी ड्यूटी पर नहीं पहुंचे थे। मैरिज कतार में खड़े रहकर डॉक्टर साहब के आने का इंतजार करते नजर आए। 

सबसे अधिक महिला मरीज परेशान रहीं। ओपीडी दिखाने आए मरीजों में सचिन कुमार, रामकृपाल, रीता पांडेय, रीना देवी, सुनीता,कोमल यादव व गामा आदि लोगों ने बताया कि करीब और 9:00 बजे सुबह से आकर बैठे हैं। दो घंटे तक कोई भी डॉक्टर ओपीडी में बैठे ही नहीं। जो कि पीएचसी कुल चार डॉक्टर ओपीडी करते हैं। जिसमें प्रभारी चिकित्साधिकारी राजेश कुमार, डॉ ओमप्रकाश , डॉ अभय सिंह सहित नेत्र चिकित्सक अखिलेश तिवारी भी 11:00  बजे तक ओपीडी में नहीं रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने