राज्यसभा सांसद संजय सिंह और दिनेश अरोड़ा को पांच दिनों के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में भेजा, दोनों को आमने-सामने बैठा कर पूछताछ कर सकती है।


*मनकापुर ब्लॉक संवाददाता एसपी उपाध्याय उर्फ दीपू उपाध्याय*

आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को दिल्ली शराब नीति घोटाले में पांच दिनों के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में भेजा दिया गया है। उन्हें बुधवार को गिरफ्तार किया गया और फिर गुरुवार को अदालत में उनकी पेशी हुई। संजय सिंह 10 अक्टूबर तक ईडी की हिरासत में रहेंगे। यहां उनसे कई तरह के सवाल पूछे जाएंगे. एक बार हिरासत की अवधि समाप्त होगी, तो उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, ईडी संजय सिंह और दिनेश अरोड़ा को भी आमने-सामने कर सकती है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने