तहसील हेड - Manoj Gupta की रिपोर्ट
सिद्धार्थनगर :- #SP_SDR के निर्देशनन मे #महिला_मिशन_शक्ति जागरूकता अभियान के तहत थाना चिल्हिया, लोटन व मिश्रौलिया के महिला बीट पुलिस अधिकारी/शक्ति दीदी द्वारा अपने-अपने थानाक्षेत्र में महिलाओं तथा बालिकाओ को किया गया जागरुक।
साथ ही यह भी हेल्पलाइन नंबर के बारे में भी गया कि ,उत्तर प्रदेश में महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 है। यह टोल-फ्री नंबर राज्य भर की महिलाओं के लिए उपलब्ध है। महिलाएं इस नंबर पर कॉल कर उत्पीड़न समेत किसी भी प्रकार की समस्या या दुर्व्यवहार की शिकायत कर सकती हैं।
और आग लगने पर 101, पुलिस लाइन 100 आदि डायल करें।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know