उतरौला बलरामपुर विकास खण्ड उतरौला में ग्राम पंचायत अधिकारी शिव प्रकाश मिश्रा के द्वारा नियमित रूप से गांव के विकास कार्य में रूचि न लेने से गांव का विकास नहीं हो पा रहा है।
उक्त बात को लेकर प्रभारी मंत्री को संबोधित एक ज्ञापन ग्राम प्रधानों के समूह में विधायक राम प्रताप वर्मा को कार्यवाही हेतु दिया गया है।
ग्राम प्रधान शहजादे हुसैन अमया देवरिया, ग्राम प्रधान इसरार अहमद खां बिरदा बनिया भारी, ग्राम प्रधान ज्ञानेंद्र प्रसाद वर्मा अल्लाह नगर, ग्राम प्रधान शकीरा बानो उतरौला ग्रामीण, ग्राम प्रधान पालापुर, ग्राम प्रधान मोहम्मद कासिम मोहनजोत, ग्राम प्रधान लक्ष्मी देवी फतेहपुर, ग्राम प्रधान साजिद पुरैनिया जाट ग्राम प्रधान सलीमुन निशा तेंदुआ तकिया, आदि प्रधानो ने दिए गए प्रार्थना पत्र में उक्त ग्राम पंचायत अधिकारी के निष्क्रिय कार्य को देखते हुए एक प्रार्थना पत्र दिया है जिसमें बताया गया है, कि उतरौला ग्रामीण क्लस्टर व ग्राम अल्लाह नगर का क्लस्टर दो महीने पूर्व ग्राम पंचायत अधिकारी ने दोनों क्लस्टर का कार्य भार संभाला था। लेकिन ग्राम प्रधान से आज तक कोई संपर्क  नहीं किया और न ही ग्राम प्रधान से मिलकर  खाता का संचालन ही नहीं किया गया है इस प्रकार से अड़ियल व अनैतिक रवैया के वजह से गांव का सभी विकास कार्य पूर्ण रूप से बाधित है।
जिसमें मनरेगा कार्य पूर्ण रूप से बंद पड़ा है जिससे मनरेगा मजदूरों को काम नहीं मिल पा रहा है, जिससे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, ग्राम पंचायत अधिकारी का क्रियाकलाप खराब होने के कारण से ग्राम वासियों को जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र,व परिवार रजिस्टर नकल  आदि न मिलने से तमाम समस्याओं को लेकर ग्रामवासी परेशान हैं ऐसे परिस्थिति को देखते हुए ग्राम पंचायत अधिकारी को हटाने की मांग की जा रही है। उनके विरुद्ध उचित कार्यवाही कर समस्या का निस्तारण किया जाए।
असगर अली
उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने