विजय शंकर दुबे की रिपोर्ट
69000 शिक्षक भर्ती के एक अंक विवाद में अभ्यर्थी बोले - “56 दिनों की तपस्या में भगवान मिल सकते है, लेकिन मुख्यमंत्री योगी नहीं”
56 दिन से उत्तर प्रदेश का बेसिक शिक्षा विभाग नहीं ले रहा सुध
परिषदीय विद्यालयों की 69000 शिक्षक भर्ती परीक्षा में शैक्षिक परिभाषा प्रश्न गलत पाए जाने पर उच्चतम न्यायालय ने 9 नवम्बर 2022 को एक अंक बढ़ाते हुए मेरिट के अनुसार चयन करने का अंतिम आदेश सुनाया था।
आदेश को 11 माह बीत जाने के बाद सैकड़ो अभ्यर्थी लगातार 56 दिनों से राजधानी के इको गार्डन में बेसिक शिक्षा विभाग से एक अंक बढ़ाते हुए नियुक्ति के लिए धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।
सोमवार को 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के दिन भी नियुक्ति की मांग को लेकर लखनऊ के आलमबाग स्थित इको गार्डन में सैकड़ो अभ्यर्थियों द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से नियुक्ति की मांग की गुहार लगाई गई।
फिरोजाबाद जिले से आए रॉकी सिंह ने कहा कि 56 दिनों की तपस्या से भगवान मिल सकते हैं लेकिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नहीं मिल रहे हैं।
प्रतापगढ़ जिले से आए विवेक द्विवेदी ने ने कहा कि एक अंक विवाद में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद 7 माह से 2249 पात्र अभ्यर्थियों की अंतिम चयन कटऑफ मेरिट नहीं निर्धारित कर पा रहे हैं।
प्रयागराज जिले से आए सूरज वर्मा ने कहा कि बेसिक शिक्षामंत्री संदीप सिंह भी हमारे एक अंक मामले को अनदेखा कर रहे हैं।
गोरखपुर जिले से आए विजय भारती ने कहा कि एक अंक से नियुक्ति से वंचित होने के कारण परिवार का पालन पोषण करना कठिन होता जा रहा है।
बस्ती जिले से आई शैलेश गौतम ने कहा कि गर्मी में बेटी के साथ धरने में बैठना बहुत ही कष्टकारी जा रहा हैं। विभाग आत्महत्या करने को मजबूर कर रहा है।
सीतापुर जिले से आई प्रिया चौधरी ने कहा कि एक अंक विवाद की नियुक्ति की चयन सूची जारी होने तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
इस दौरान अभ्यर्थियों द्वारा विभागीय अधिकारियों के साथ बेसिक शिक्षामंत्री संदीप सिंह से कई बार मुलाकात की गई लेकिन नियुक्ति की लिखित कार्यवाही नहीं हुई।
प्रतापगढ़ जिले से आए दुर्गेश शुक्ला ने कहा कि आदेश को आए 11 माह बीत जाने के बाद अभ्यर्थियों द्वारा उच्च न्यायालय में दर्जनों अवमानना याचिकाएं दाखिल की गई हैं जिसमें उच्च न्यायालय लखनऊ खंडपीठ ने बीते सोमवार के दिन 25 सितम्बर 2023 को सुरंगमा शुक्ला की अवमानना याचिका की अगली सुनवाई 11 अक्टूबर 2023 की तारीख सुनिश्चित की गई हैं। इस तारीख तक बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल एवं परीक्षा नियामक प्राधिकारी के सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी दोनों अधिकारियों को अनुपालन हलफनामा दाखिल करने का आदेश दिया है, आदेश की अवमानना करने पर अधिकारियों पुनः तलब होना होगा।
उन्नाव जिले से आए प्रसून दीक्षित ने कहा कि सचिव बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा भर्ती का अंतिम चयनित कटऑफ मेरिट निर्धारित न होने के कारण चयन सूची जारी नहीं की जा रही है। नियुक्ति मिलने तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know