लोकेसन - शाहनगर

रिपोर्ट - Kailash Pandey

घटना संक्षिप्त का विवरण - दिनांक 04/10/2023 को मुखबिर द्वारा थाना शाहनगर में सूचना दी गई कि ग्राम परसवारा में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ा है । थाना प्रभारी शाहनगर उनि घनश्याम मिश्रा द्वारा तत्काल पुलिस टीम के साथ सूचना अनुसार मौके पर ग्राम परसवारा पहुँचकर देखा गया जो मौके पर रामपत गड़ारी घायल अवस्था में पड़ा था जिसके शरीर में गंभीर चोटो के निशान पाये गये । पुलिस टीम द्वारा तत्काल पीड़ित रामपत गड़ारी को इलाज हेतु कटनी रवाना किया गया । मौके पर फरियादिया नीतू पाल पति बल्लू पाल द्वारा पुलिस से रिपोर्ट की गई कि आज से करीब 2 वर्ष पूर्व  पीड़ित रामपत गड़ारी द्वारा अपनी जमीन में टावर लगवाया गया था । जिसके एवज में कंपनी द्वारा उसको पैसा दिया गया था उन्ही पैसो को लेकर आये दिन पीड़ित का बेटा उत्तम पाल अपना हिस्सा माँगता रहता था । आज उत्तम पाल ने पैसो में हिस्सा न मिलने के कारण अपने पिता के साथ लाठी-डंडा से मारपीट की है जिससे पीड़ित को गंभीर चोटे आई है । फरियादिया  की रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा देहाती नालसी लेख कर थाना शाहनगर में आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 237/23 धारा 294,307,506 आईपीसी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । 

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही -  थाना प्रभारी उनि0 घनश्याम मिश्रा द्वारा तत्काल घटना की सूचना वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दी गई।  पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री साईं कृष्णा एस थोटा द्वारा घटना को गंभीरता से लिया गया । मामले में पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह एवं अनु0 अधि0 (पुलिस) पवई श्री सौरभ रत्नाकर के मार्गदर्शन में  थाना प्रभारी शाहनगर घनश्याम मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर तस्तीक की गई, मामले में पुलिस द्वारा पीड़ित के डी डी कथन जिला अस्पताल कटनी में कराए गए । मजरूब रामपत गड़ारी की इलाज के दौरान मौत हो जाने पर मामले में धारा 302 आईपीसी का इजाफा किया जाकर मामले के आरोपी उत्तम पाल पिता रामपत गड़ारी की तलाश पतारसी की गई । आरोपी की तलाश पतारसी हेतु पुलिस टीम द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया । थाना प्रभारी शाहनगर को मुखविर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि उक्त मामले का आरोपी त्रिपुर सुंदरी मंदिर के पास कस्बा से बाहर भाग जाने की फिराक में बैठा है, मुखविर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई । पूँछताछ पर आरोपी द्वारा घटना कारित करना स्वीकार किया गया । पुलिस टीम द्वारा आरोपी के  कब्जे से घटना में प्रयुक्त डण्डा एवं आरोपी के रक्त रंजित कपड़े जप्त किये जाकर मामले के आरोपी को घटना के 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार किया गया है । 

गिरफ्तार आरोपी – पुलिस टीम द्वारा मामले में आरोपी उत्तम पिता रामपत गड़ारी उम्र 52 वर्ष निवासी ग्राम परसवारा थाना शाहनगर जिला पन्ना को गिरफ्तार किया गया है 

जप्त सामग्री – पुलिस टीम द्वारा आरोपी उत्तम पाल से घटना में प्रयुक्त एक डंडा,आरोपी की रक्त रंजित शर्ट, घटना स्थल की खून आलूदा एवं साधारण मिट्टी जप्त की गई है । 

सराहनीय योगदान - उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी शाहनगर उपनिरीक्षक घनश्याम प्रसाद मिश्रा, उपनिरीक्षक संतोष सिंह मसराम, मेघा मिश्रा, जगदीश सिंह एसडीओपी  कार्यालय पवई, प्रधान आरक्षक ईदुल बख्स, आरक्षक दिनेश यादव, ब्रजभान बागरी, बृजेंद्र सिंह पायक, नितेश असाटी, उदयराज बागरी, म0आर0 रश्मि गौर एवं पुलिस सायबर सेल टीम की अहम भूमिका रही है पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा उक्त पुलिस टीम को पुरुस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने