विजय शंकर दुबे की रिपोर्ट
राजकीय नैशनल होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हास्पिटल, लखनऊ में 2 अक्टूबर गांधी जयन्ती व लाल बहादुर शास्त्री जयन्ती मनाई गयी
आज दिनांक 02-10-2023 दिन सोमवार को गांधी जयन्ती के उपलक्ष्य में राजकीय नैशनल होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हास्पिटल, लखनऊ में प्रातः 9.00 बजे कालेज प्रांगण में प्राचार्य प्रोफेसर (डा.) डी.के. सोनकर ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान हुआ
इसके बाद प्राचार्य प्रोफेसर (डा.) डी.के. सोनकर ने महात्मा गांधी जी की व लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद वहां मौजूद शिक्षकों व कर्मचारियों ने "रघुपति राघव राजा राम" का गायन कर गांधी जी को याद किया। इसी क्रम में कालेज के सफाई कर्मी मेहताब आलम व सूरज को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रवक्ता डा.रूपेश कुमार पाण्डेय ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें गांधी जी का अनुसरण करते हुए सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलना चाहिए। कार्यक्रम में प्रदेश के अन्य आयुष चिकित्सा महाविद्यालय के शिक्षक व चिकित्साधिकारी, व कर्मचारी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know