जौनपुर। 1101 दीपों से जगमगा उठा चौरामाता मंदिर

रंगोली में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को किया सम्मानित
डॉ अर्चना शुक्ला दीपदान में हुई शामिल, बच्चों को किया प्रोत्साहित

मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर। नगर में शनिवार रात में सप्तमी तिथि को भव्य दीपदान का आयोजन किया गया। जिसमें 1101 दीपों  से मंदिर परिसर जगमगा उठा, बच्चों को मुख्य अतिथि के द्वारा सम्मानित किया गया। जय माँ काली के जयघोषों से मोहल्ला गुंजायमान रहा। 

बताते चलें कि मुंगराबादशाहपुर नगर के मोहल्ला गुड़हाई (मलिया का गोड़ा) में निर्माणाधीन माँ काली चौरा माता मंदिर है जहां पर सप्तमी को 1101 दीपों से माँ का दरबार जगमगा उठा। परिसर भव्य और दिव्य लौ से प्रकाशमान रहा जिसकी शोभा देखते ही बन रही थी। हर कोई इस पल को कैमरे में कैद करता दिखाई दिया। 

वहीं भाजपा काशी प्रान्त क्षेत्रीय मंत्री डॉ अर्चना शुक्ला, नीलम गुप्ता महिला मोर्चा नगर मंडल अध्यक्ष,आशुतोष त्रिपाठी समृद्धि ग्रुप ऑफ एजुकेशन डायरेक्टर व जिला सत्संग प्रमुख राजीव कुमार गुप्ता (दाल मील) मुख्य अतिथि के रूप में माँ की आरती में सम्मिलित होकर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। धीरे धीरे दीपों की लौ से माता का दरबार भव्य और दिव्य लगने लगा। इस दौरान अर्चना शुक्ला भक्तों के साथ बैठकर माता के गीत गए। 

दुसरी ओर दीपदान उत्सव में रंगोली बनाने वाली वैष्णवी गुप्ता, महिमा गुप्ता, अनन्या गुप्ता, सीता गुप्ता, श्रद्धा सोनी, हर्षिता पांडेय, सुनीता प्रजापति, गुनगुन गुप्ता, कुमकुम गुप्ता, सेजल सोनी, श्रुति चौरसिया, परी गुप्ता, आराध्या चौरसिया व शिल्पी पुष्पाकार को अंगमवस्त्र और मेडल देकर मुख्य अतिथियों ने सम्मानित एवं उत्साहवर्धन किया। 

इससे पूर्व शिवप्रसाद गुप्ता बब्लू विश्वनाथ रेस्टोरेंट डायरेक्टर, अनिल कुमार भूरे सभासद, अरविन्द गुप्ता पप्पू, शिप्रसाद गुप्ता( चक्की) सहित मंदिर के सदस्यों ने मुख्य अतिथि को अंगमवस्त्र से उनका स्वागत व सम्मान किया। अर्चना शुक्ला ने कहा कि बेटियों का सम्मान ही माँ की पूजा आराधना के बराबर है। नीलम गुप्ता ने कहा माँ का हर रूप स्त्री शक्ति का प्रतिनिधित्व करता है। आशुतोष त्रिपाठी ने कहा बेटियों हम सबकी अभिमान हैं। राजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि हमारी संस्कृति में स्त्रियां आदिकाल से सर्व शक्तिमान रहीं हैं और गुणगान। 

जय माँ काली एवं जय माता दी के जयघोषों से मोहल्ला देर रात तक गुंजायमान रहा। कार्यक्रम का संचालन पत्रकार सूरज विश्वकर्मा ने किया। इस अवसर पर समस्त मंदिर परिवार ने आगुन्तको के प्रति आभार जताया और सैकड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ मौजूद रही।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने