राजकुमार गुप्ता मथुरा।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 11 अक्टूबर को एक बार फिर से मथुरा आने की संभावना है। इस बार वह फरह के नगला चंद्रभान आ रहे हैं।

मंडलायुक्त श्रीमती रितु माहेश्वरी, आईजी दीपक कुमार, जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय, मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना, एडीएम प्रशासन विजय शंकर दुबे, सचिव एमवीडीए राजेश कुमार, अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार, उप जिलाधिकारी सदर वैभव गुप्ता तथा अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग अजय कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से पंडित दीनदयाल उपाध्याय धाम नगला चंद्रभान फरह के मुख्यमंत्री के संभावित / प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत निरीक्षण किया।

मंडलायुक्त ने निर्माणाधीन हेलीपैड का जायजा लिया। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि हेलीपैड के निर्माण में सभी मानकों का ध्यान दिया जाए, सभी प्रकार की अनुमतियों को पूर्व में ले लिया जाए तथा सेफ हाउस हेतु जगह चिन्हित करते हुए शीघ्र कार्य पूर्ण किए जाए।

             हेलीपैड के निरीक्षण के उपरांत मंडलायुक्त ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी के स्मारक पर दीप प्रज्जवलित कर शत शत नमन किया। 

मंडलायुक्त ने कार्यक्रम पंडाल, औषधि केन्द्र एवं मेला क्षेत्र का भ्रमण किया। मा0 मुख्यमंत्री जी के आवागमन वाले मार्गों को देखा और अधिकारियों को निर्देश दिये कि उन मार्गों को वन-वे कर दें। पुलिस अधिकारियों से कहा कि सबसे अहम रूफटाॅप एवं आवागमन मार्गों की डयूटी है, जिस पर विशेष ध्यान दिया जाए। सुरक्षा के दृष्टिगत प्वाइंट टू प्वाइंट ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। पूर्व में ही रूट व्यवस्था का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। रूफ टॉप ड्यूटी लगाए, निर्बाध यातायात सुनिश्चित करे व रूट डाइवर्जन का कार्य पूर्व में करे। मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि जब उनकी तैनाती स्थल की सूची आ जाए, तब अपनी ड्यूटी स्थलों का निरीक्षण कर लें और मौके पर जाकर आवश्यक व्यवस्थाओं का भी जायजा ले लें, जिससे आगामी दिन डयूटी करने में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। डयूटी शालीनता एवं विनम्रता के साथ करें और आयोजकों से संपर्क कर कार्यक्रम को संपन्न कराने में अपना-अपना योगदान दें।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने