संवाददाता रणजीत जीनगर

दौसा:- नेशनल सौशल आर्गेनायजेशन ( एन.एस.ओ ) का तृतीय स्थापना दिवस कार्यक्रम यूथ कैंप के रूप में हरियाणा पंचकूला के मोरनी हिल में आयोजित किया गया |
प्रदेशाध्यक्ष मेहरा ने मंच को साझा करते हुए अवगत कराया कि संस्था का उद्देश्य युवाओं में नेतृत्व क्षमता विकसित कर, समाज एंव राष्ट्रीय एकता के कार्यों में अपना योगदान सुनिश्चित करना है तथा बताया कि राजस्थान के 11 जिलों के स्वंयसेवक पिछले तीन वर्षों से एन.एस.ओ के बैनर तले सामाजिक सरोकार के कार्यों के साथ राज्य एंव केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने का कार्य कर रहे है |
कार्यक्रम में मौजूद मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी कप्तान मीनू बेनीवाल द्वारा राजस्थान टीम को " बेस्ट वॉलिंटियर अवॉर्ड " एंव चौ. रणजीत सिंह बिजली मंत्री, हरियाणा सरकार द्वारा समस्त टीम को सहभागिता प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया |
सम्मानित होने वालों में जिले के पांच युवा सामाजिक कार्यकर्ता जिसमें जिलाध्यक्ष हीरालाल महावर, प्रदेशाध्यक्ष राकेश कुमार मेहरा निहालपुरा, मनीष  कुमार महावर ब्लॉक अध्यक्ष लालसोट, भूपेंद्र सिंह गुर्जर ब्लॉक अध्यक्ष बांदीकुई और प्रवीण महावर ब्लॉक अध्यक्ष रामगढ़ पचवारा थे |
स्थापना दिवस पर पधारे अतिथियों का राजस्थानी परंपरा अनुसार पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया |
संस्था के तीन वर्ष पूर्ण होने पर समस्त ब्रांचो के कोर मेम्बर्स के साथ मिलकर केक भी काटा गया |
इस अवसर पर बॉलीवुड एक्टर सुनिल कुमार पलवल, एक्ट्रेस अांचल चौहान, हरयाणवी सुपर स्टार एंव हरियाणा मुख्यमंत्री विशेषाधिकारी गजेन्द्र फोगाट, मुख्यमंत्री सलाहकार भारत भूषण भारती, संस्थापक जितेन्द्र नरवाल, बलराज, पंकज, प्रदीप मैहला, कुलदीप, रणजीत सिंह राजपूत, सुमित कुमार, जयवीर कु़ंडू, अर्शलन खांन, आजीवन सदस्य सविता आर्य तथा मुख्य सलाहकार हरमिंदर सिंह आदि दिल्ली, उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश, ओड़िसा, महाराष्ट्र, चंडीगढ़ प्रदेश और हरियाणा प्रदेश के 200 से अधिक एन.एस.ओ स्वयंसेवक तीन दिनों तक मौजूद रहे |

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने