कानपुर: लापरवाही का नतीजा, हैलट अस्पताल में खाली ऑक्सीजन सिलिंडर लगाकर पेशेंट को अल्ट्रासाउंड को भेजा, बाल-बाल बची जान

*गोंडा मनकापुर से हिंदी संवाद न्यूज़ ब्यूरो हेड शिवमंगल शुक्ला की खास रिपोर्ट*





यूपी के कानपुर में डॉक्टरों की लापरवाही से एक मरीज की जान पर बन आई। डॉक्टरों ने मरीज को खाली ऑक्सीजन का सिलिंडर लगा दिया। आनन-फानन में मरीज के घरवाले इमरजेंसी को लेकर भागे तो उसकी जान बच पाई।

जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज से संबद्ध हैलट अस्पताल में लापरवाही का मामला सामने आया है। लीवर की बीमारी से पीड़ित मरीज का हैलट अस्पताल में इलाज चल रहा था। पेशेंट आईसीयू में ऑक्सीजन पर था।

उसे अल्ट्रासाउंड के लिए भेजा गया तो खाली ऑक्सीजन सिलिंडर लगाकर भेज दिया गया है। रेडियोलॉजी विभाग पहुंचने से पहले पेशेंट की तबीयत बिगड़ने लगी। ऑक्सीजन नहीं मिलने की वजह से पेशेंट तड़पने लगा। तीमारदार उसे फौरन इमरजेंसी की तरफ लेकर भागे। किसी तरह जान बाल-बाल बची।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने