औरैया // भीषण गर्मी के बीच शहर में बिजली व्यवस्था चरमरा गई है दिन में अघोषित कटौती और रात में वोल्टेज की समस्या से शहरवासी परेशान है कम बिजली मिलने से जहां उपकरण बंद हो रहे हैं वहीं सबसे ज्यादा परेशानी पानी को लेकर है वोल्टेज कम आने से घरों में लगे सबमर्सिबल नहीं चल पा रहे हैं इस समस्या से लोगों में बिजली विभाग के प्रति आक्रोश व्याप्त है, शहर के एक, दो व तीन नंबर फीडर से करीब 25 हजार उपभोक्ता जुड़े हैं। पिछले चार दिनों से इन फीडर से आने वाली बिजली पर्याप्त नहीं मिल पा रही है। दिन में जहां अघोषित कटौती हो रही है। वहीं शाम ढलते ही वोल्टेज कम हो जा रहा है। यह समस्या पूरी रात रहने के साथ सुबह तक बनी हुई है वोल्टेज पर्याप्त न आने से बिजली संबंधी सभी इलेक्ट्रानिक उपकरण बंद हो रहे हैं। खासकर कूलर, पंखा व एसी के न चलने के कारण लोगाें की इस भीषण गर्मी में रातों की नींद उड़ी हुई है। वहीं व्यापार भी असर पड़ रहा है लोगों का आरोप है कि बिजली विभाग इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दे रहा है, लोगों ने बताई परेशानी, मोहल्ला ब्रह्मनगर निवासी रानू शुक्ला ने बताया कि शहर में लंबे समय से लो वोल्टेज की समस्या बनी हुई है। इस बावत कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों को लिखित व मौखिक शिकायत भी दर्ज कराई गई, लेकिन आज तक समाधान न होने से स्थिति जस की तस बनी हुई है वहीं जर्जर तार न बदले जाने से फाल्ट भी हो रहे हैं वहाँ के लोगों का कहना है कि शहर के एक नंबर व दो नंबर कखावतू बिजली केंद्र पर कैपिस्टर बैंड लगे हुए हैं यह कैपिस्टर बैंड लगभग 10 साल से बिजली केंद्रों की जमीन घेरे हुए हैं, इनका काम वोल्टेज नियंत्रण करना है, लेकिन ये कैपिस्टर बैंड केवल सफेद हाथी साबित हो रहे हैं। इससे रात-रात भर वोल्टेज न होने से भीषण गर्मी में जाग कर गुजारना पड़ रहा है। जिससे सुबह काफी परेशानी हो रही है अवर अभियंता सदर बिजली केंद्र,औरैया सुभाष चंद्र यादव ने बताया कि लो वोल्टेज की समस्या को दूर कराए जाने को प्रयास जारी हैं, बिजली केंद्र पर लगे कैपिस्टर बैंड खराब पड़े हैं उनकी मरम्मत कराए जाने को उच्चाधिकारियों की ओर से पत्र लिखा गया है कैपिस्टर बैंड सही होने पर और वोल्टेज दुरुस्त हो सकेंगे। इन दिनों लोड भी बढ़ा है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने