जलालपुर (अंबेडकर नगर)। न्यायपंचायत स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता नगपुर जलालपुर का आयोजन दिनांक 30 सितंबर दिन शनिवार को किया गया। इस क्रीडा प्रतियोगिता का उद्घाटन ग्राम पंचायत नगपुर के प्रधान प्रतिनिधि मुजफ्फर हसन उर्फ़ नन्हें द्वारा फीता काट कर किया गया। तत्पश्चात मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन करते हुए अतिथियों के सम्मुख मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस क्रीडा प्रतियोगिता में कुल 13 स्कूलों के 280 बालक बालिकाओं ने अलग-अलग स्पर्धाओं में प्रतिभाग किया। इस क्रीडा प्रतियोगिता में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 600 मीटर दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, खो खो, कबड्डी, गोला फेंक, डिस्कस थ्रो आदि स्पर्धाओं का आयोजन किया गया। ब्लॉक व्यायाम शिक्षक रवींद्र कुमार वर्मा, सहयोगी व्यायाम शिक्षक राजेश कुमार वर्मा, राजबहादुर, ललन प्रसाद, जितेंद्र नाथ और सत्येंद्र आजाद के निर्देशन में बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता सकुशल संपन्न हुई। विभिन्न स्पर्धाओं के समाप्त होने के पश्चात खंड शिक्षा अधिकारी श्री केपी सिंह द्वारा विजेताओं को पुरस्कार वितरण करते हुए बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के समापन की घोषणा की गई। इस बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के अवसर पर शहनाज फातिमा, रामजीत, असरार अहमद, हैदर, मोहर्रम अली, मोहम्मद असद, अनीस अहमद, गीता पांडे, आबिदा बानो, नीलम चौहान, आस्था यादव, महेंद्र कुमार, सलमा खातून आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने