जौनपुर। तमंचा व कारतूस के साथ शातिर गो तस्कर धराया
खुटहन, जौनपुर। पुलिस ने शातिर गो-तस्कर को मंगलवार को तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र सिंह व एसआइ सर्वजीत यादव हमराही पुलिस जवानों के साथ गश्त पर निकले थे।
त्रिकौलिया तिराहा पर संदिग्ध स्थिति में खड़े खेतासराय के रानीमऊ निवासी मोहम्मद अलीम को हिरासत में ले लिया। तलाशी में उसके पास से 315 बोर का तमंचा व कारतूस बरामद हुआ। आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपित का चालान कर दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मोहम्मद अलीम के विरुद्ध खुटहन व खेतासराय थानों में हत्या के प्रयास, गो-वध निवारण, पशु क्रूरता अधिनियम, धोखाधड़ी, क्रिमिनल लाॅ एक्ट, मारपीट व आर्म्स एक्ट की धाराओं में सात मुकदमे दर्ज हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know